जयपुर एयरपोर्ट से सफर करना होगा महंगा! UDF चार्ज में जबर्दस्त बढ़ोतरी की तैयारी, जानें कितना देना होगा?
जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रा अब महंगी होने जा रही है. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों पर लगने वाले टैक्स UDF को दोगुना करने की तैयारी कर ली है. यूडीएफ यानी यूजर डवलपमेंट फीस के तौर पर इसे वसूला जाता है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले हर यात्री से 465 रुपये बतौर यूडीएफ टैक्स लिया जाता है. लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 910 रुपये करने की तैयारी की जा रही है. यूडीएफ को लगभग दोगुना किए जाने से हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
हवाई किराया पहले से ही महंगा है और अब UDF चार्ज भी उसमें डबल जोड़ा जाएगा. बड़ी बात यह भी है कि जयपुर से केवल डिपार्चर वाले यात्रियों से का यूडीएफ टैक्स ही नहीं बढ़ेगा, बल्कि आने वाले वाले यात्रियों से भी यूडीएफ वसूल किया जाएगा. देश में ज्यादातर एयरपोर्ट्स पर अराइवल यात्रियों से कोई टैक्स नहीं लिया जाता है. इसके पीछे वजह ये है कि अराइवल वाले यात्री एयरपोर्ट पर किसी तरह की सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि वे लैंड होते ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकल जाते हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर 1 जून से अराइवल यात्रियों से भी टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है.
अभी ये चार्ज वसूला जाता है
वर्तमान में हवाई किराये पर टैक्स लगता है. एयरपोर्ट पर विकास कार्यों के नाम पर 465 रुपये यूजर डवलपमेंट फीस वसूली जाती है. CISF सुरक्षा जांच के नाम पर 236 रुपये एविएशन सिक्योरिटी फीस ली जाती है. कॉमन यूज टर्मिनल इक्विपमेंट फीस (CUTE) के लिए 50 रुपये और रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के नाम पर 50 रुपये लिए जाते हैं.
1 जून से UDF में बदलाव की तैयारी
जयपुर से जाने वाले घरेलू यात्री के लिए UDF चार्ज 910 रुपये हो जाएगा. वहीं जयपुर से जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए यह चार्ज 1260 रुपये हो जाएगा. जयपुर आने वाले घरेलू यात्री के लिए यूडीएफ चार्ज 390 और जयपुर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए 540 रुपये यूडीएफ चार्ज हो जाएगा. इसमें कोई कटौती होगी या नहीं इसका खुलासा बाद में हो पाएगा.
हर साल यूडीएफ में बढ़ोतरी की जाएगी
ऐसा नहीं है कि एयरपोर्ट प्रशासन सिर्फ इस साल ही ये फीस बढ़ाने की तैयारी कर रहा है बल्कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी को दिए गए प्रस्ताव में हर साल फीस बढ़ोतरी की मांग रखी है. 31 मार्च 2027 तक के लिए दिए गए प्रस्ताव के अनुसार 3 साल के इस प्लान में हर साल यूडीएफ में बढ़ोतरी की जाएगी. हालांकि एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ने इसे अप्रूव करती है या नहीं ये अभी तय नहीं हुआ है.
एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है
ऐसा भी माना जा रहा है अथॉरिटी इन दरों में कुछ कटौती कर सकती है. एयरपोर्ट प्रशासन ने इस बाबत सिर्फ इतनी सी जानकारी दी है कि जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसमें रन-वे से लेकर एलिवेटेड रोड और एप्रन-वे तक शामिल हैं. एयरपोर्ट को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इसके कारण UDF में बढ़ोतरी की जा रही है.
जयपुर अब दसवें नंबर से नीचे खिसक चुका है
उल्लेखनीय है कि कभी सर्विस और सुविधाओं को लेकर टॉप थ्री में रहने वाला जयपुर एयरपोर्ट अब 10वें नंबर से भी नीचे जा चुका है. वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट राजस्थान में सबसे महंगा एयरपोर्ट है. राजस्थान में यही एक मात्र इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. यहां अब सुविधाएं कम और सर्विस कम होती जा रही है जबकि यह महंगा ज्यादा होता जा रहा है. जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट छोटे हैं. यहां केवल घरेलू फ्लाइट्स ही उड़ानें भरती हैं.
.
FIRST PUBLISHED : April 15, 2024, 16:24 IST