जयपुर के इस अधिकारी की CMO तक चर्चा…जिस पद से हटाया उसी पर फिर काबिज | Discussion of this officer of Jaipur till CMO

सीएमओ तक चर्चा
खाद्य सुरक्षा योजना में गेहूं परिवहन के टेंडर में गंभीर अनियमितताओं के बाद हटाए गए नागरिक आपूर्ति प्रबंधक अनिल कुमार गोयल को फिर से उसी पद पर पदस्थापित किया गया है। तमाम अनियमितताओं के बावजूद नागरिक आपूर्ति प्रबंधक गोयल की जयपुर में पोस्टिंग की चर्चा खाद्य विभाग से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक हो रही है।
यह भी पढ़े- हाईकोर्ट में पेश होंगे RSSB चैयरमेन…! इन भर्तियों को लेकर मांगी जानकारी
गोयल पाए गए जांच में दोषी
आरोप है कि जयपुर जिला नागरिक आपूर्ति प्रबंधक पद पर रहते हुए गोयल ने गेहूं परिवहन का टेंडर चहेती फर्म को दिया था। मामले की शिकायत हुई तो विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने जांच करवाई तो टेंडर में गोयल के स्तर पर अनियमितताएं सामने आईं। एसीएस अभय कुमार ने गोयल को एपीओ कर दिया।
जयपुर में ही हुआ पदस्थापन
नई सरकार में तबादलों से प्रतिबंध हटाया गया और खाद्य विभाग में तबादले हुए। गोयल का पदस्थापन पाली किया गया लेकिन उन्होंने वहां कार्यभार नहीं संभाला। इसके बाद उनका तबादला नागौर किया गया लेकिन वे वहां भी नहीं गए। 22 फरवरी को जारी तबादला सूची में उनका पदस्थापन नागरिक आपूर्ति प्रबंधक जयपुर शहर के पद पर किया गया।
यह भी पढ़े- भजनलाल सरकार में पहली बार प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, जानें कौन-कहां?