Rajasthan

जयपुर के जगतपुरा रेलवे फाटक पर जाम बनी बड़ी परेशानी, अंडरपास बने तो मिले राहत, स्थानीय लोगों ने रखी ये मांगें | Magazine Speak Out Program Jaipur City JDA Approved Jagatpura Railway Gate Traffic Jam

लोगों ने ये रखी मांगें

 

– जगतपुरा रेलवे फाटक पर यातायात जाम से मुक्ति के लिए बने अंडरपास
– जगतपुरा मुख्य बाजार के पास सब्जी मंडी से अस्थायी अतिक्रमण हटाने के साथ ही वेरिफेशन हो
– जगतपुरा रेलवे स्टेशन को उपनगरीय रेलवे स्टेशन घोषित करें
– मोक्षधामों का जीर्णोद्धार और आवारा श्वान पकड़े जाएं
– रेलवे लाइन से सटी कॉलोनियों में सीवरेज लाइन बिछाने, अस्थायी अतिक्रमण हटाने, सीसी सडक़ बनाने, पार्कों का सौंदर्यीकरण, सफाई व्यवस्था बेहतर करने और बीसलपुर परियोजना की लाइन बिछाने की मांग
– अवध विहार कॉलोनी, गोमती कॉलोनी, विद्यानगर, आनंद विहार रेलवे कॉलोनी, माता वैष्णोपुरम सहित अन्य कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएं
– शिवराम कॉलोनी में सामुदायिक केंद्र बनाने और जगतपुरा में बेटियों के लिए अलग से सरकारी स्कूल बनाने की मांग

जगतपुरा फाटक पर जाम सबसे बड़ी समस्या है। यहां पर अंडरपास बनना चाहिए। कई बार सांसद को भी अवगत कराया है। जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का ठहराव हों।
– गोपाल लाल महावर, अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा संस्थान, जगतपुरा

दक्षिणपुरी क्षेत्र, किशनपुरा में सौम्या और समृद्धि अपार्टमेंट के पास सफाई व्यवस्था का अभाव है। यहां सडक़ बनें, बीसलपुर की लाइन बिछाई जाएं। शाम को समाजकंटक माहौल खराब करते हैं।
– भंवर शर्मा

राजीव गांधी नगर में सडक़ बने और सीवरेज लाइन बिछाई जाए। जेडीए को कई बार लिखा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। सीवरेज लाइन की निविदा निकलने के बावजूद कार्य नहीं हुआ।
– जगदीश प्रसाद मीणा, अध्यक्ष, माता वैष्णोपुरम विकास समिति

पत्रिका की यह पहल सराहनीय है, एक सजग प्रहरी के रूप में ज्वलंत मुद्दों को उठाया जा रहा है। भीड़भाड़ की जगहों पर सीसीटीवी कैमरे ज्यादा से ज्यादा लगाए जाएं।
– महेंद्र कुमार चंदेल

यह भी पढ़ें

राजस्थान का ये जिला बना नशीले पदार्थों का गढ़, हफ्तेभर में चार करोड़ का नशा बरामद

महल रोड पर कुछ जगहों पर स्पीड लीमिट तय हो, साथ ही स्पीड ब्रेकर सही तरीके से हो। बीसलपुर पानी की लाइन सभी जगहों पर हो।
– बनवारी लाल विजय

पुरुषार्थनगर बी कॉलोनी में पानी की लाइन जर्जर है। नई लाइन बिछाई जाए। अन्य सुविधाएं भी कॉलोनी में विकसित हो।
– भंवर सिंह चौहान

जगतपुरा कच्ची बस्ती सहित आसपास की जगहों पर सुविधाएं विकसित की जाएं। पेयजल सहित मुख्य सडक़ पर सुगम यातायात हो।
– मूलचंद वर्मा

कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव है। नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के साथ ही लोड बढ़ाया जाए। यहां बड़ी संख्या में लोग निवासरत हैंं।
– मीना धाकड़, अध्यक्ष, गोदावरी वेलफेयर सोसायटी प्रतापनगर

इन्होंने भी रखी बात:

भगवती दयाल मीणा, भगवान सहाय गुप्ता, श्रीकांत अग्निहोत्री, रेवड़मल बलाई, राजदेवी, संध्या जिंदल, सत्यनारायण, वीके सिंह।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj