‘जयपुर को मिनी पाकिस्तान…’ BJP विधायक ने कही इतनी सी बात, मीटिंग में छिड़ गई जंग

जयपुरः राजस्थान के जयपुर की नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक में बीजेपी और कांग्रेस के दो विधायक आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी विधायक को पीटने के लिए दौड़ा लिया. कांग्रेस विधायक पर आरोप लगा कि उन्होंने अपनी पार्टी के पार्षदों को बीजेपी विधायक को पीटने के लिए चढ़ाया. कांग्रेस पार्षद जयपुर के सिविल लाइन से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा को पीटने के लिए दौड़ पड़े तब बीजेपी पार्षद कांग्रेस पार्षदों से भिड़ गए और जमकर हंगामा हुआ.
दरअसल, जयपुर में दो नगर निगम है, नगर निगम हैरिटेज और नगर निगम ग्रेटर. बीचे बुधवार लंबे समय बाद नगर निगम हेरिटेज की साधारण सभा की बैठक शुरू हुई तो पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के पार्षद मेयर के खिलाफ खड़े हो गए और अविश्वास प्रस्ताव की मांग करने लगे. लेकिन कांग्रेस विधायक रफीक खान ने यूडी टैक्स का मुद्दा उठाया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह अतिक्रमण तोड़ने या हटवाड़ा हटाने या फिर मांस की दुकानों के बहाने 300 गज की रिहायशी और 100 गज की कमर्शियल प्रॉपर्टी में घुसने की हिम्मत न करें.
इस पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि जयपुर को पाकिस्तान नहीं बनने देंगे. गोपाल शर्मा ने अल्पसंख्यक बहुल इलाकों को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘शहर में दो कानून नहीं चलेंगे. कुछ इलाकों में लोग हेलमेट नहीं पहनते, सड़क पर हटवाड़ा लगाते हैं. अतिक्रमण कर मांस की दुकान चलाते हैं.’ इतना बोलते ही कांग्रेस विधायक रफीक खान भड़क गए और तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई.
इस दौरान माइक के तार निकाल दिए गए और कुछ कांग्रेसी पार्षद गोपाल शर्मा को पीटने के लिए दौड़े तब बीजेपी पार्षद भी सामने आ गए और भारी हंगामा हुआ. शोरगुल के बीच साधारण सभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई. इससे पहले जयपुर के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य जब साधारण सभा की बैठक में पहुंचे तो जय श्री राम के नारे लगे. बालमुकुंद आचार्य ने कहा की जयपुर की नगर निगम हेरिटेज को नरक निगम नहीं बनने देंगे.

गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक पर आरोप लगाया कि वह गंदी राजनीति कर रहे हैं. राष्ट्रगान के वक्त माइक बंद कर राष्ट्रगान का अपमान किया। रफीक खान के खिलाफ कार्रवाई हो. उधर कांग्रेस के आदर्श नगर से विधायक रफीक खान ने कहा की गोपाल शर्मा धार्मिक विभाजन की बातें कर रहे हैं. नगर निगम की बैठक में पाकिस्तान कहां से आ गया पाकिस्तान तो पहले से बन चुका था. आज सांप्रदायिक सियासत क्यों कर रहे हैं इसी वजह से पार्षद नाराज थे. रफीक ने सफाई दी कि उन्होंने राष्ट्रगान के वक्त माइक बंद नहीं किया था.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp
FIRST PUBLISHED : March 7, 2024, 09:10 IST