राजसमंद हादसे का सच: 52 सीटर बस में सवार थे 120 यात्री, ब्रेक फेल हो जाने से पहाड़ से टकराई थी
अलकेश सनाढ्य.
राजसमंद. राजसमंद में पाली जिले की सरहद पर स्थित देसूरी की नाल में हुये सड़क हादसे (Rajsamand bus accident case) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां पहाड़ से टकराकर दुर्घटना का शिकार हुई बस में 120 यात्री भरे हुये थे. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई और 70 घायल हो गये. बस में सवार यात्री खुद बता रहे हैं कि बस में करीब 120 यात्री सवार थे जबकि बस की क्षमता 52 सीट की थी. हादसे में तीन लोगों की जान चले जाने के बाद अब पुलिस जांच का लीक पीट रही है.
जानकारी के अनुसार हादसा देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर बुधवार को सुबह हुआ था. उस समय वहां प्राइवेट स्लीपर बस एमपी से पाली तरफ जा रही थी. पंजाब मोड़ पर टर्न लेते समय अचानक बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से टकरा गई. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि पंजाब मोड़ पर अचानक से बस के ब्रेक फेल हो गए थे. घाट सेक्शन होने की वजह से एक तरफ खाई थी. इस पर ड्राइवर ने बस को चट्टान की तरफ मोड़ दिया. इससे बस पहाड़ की चट्टान से जा टकराई थी.
ऊपर बैठे यात्री उछलकर नीचे गिर गये
हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई थी और करीब 70 घायल हो गए. हादसे में मारे गये तीनों यात्री पाली जिले के रहने वाले थे. यात्रियों के मुताबिक बस में अंदर ठसाठस सवारियां भरी हुई थी. वहीं बस के ऊपर भी काफी यात्री बैठे हुये थे. हादसे के बाद यात्री बस की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकले. ऊपर बैठे यात्री उछलकर नीचे गिर गये थे.
7 गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है
राजसमंद डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि यह सभी यात्री देवासी समाज के थे. 35 घायलों को राजसमंद आरके जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां से 7 गंभीर घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है. घायल घेवरचंद ने बताया कि बस में करीब 120 लोग थे. करीब 8 लोग बस की छतों पर सो रहे थे. अचानक बस टकराने के बाद छत पर सो रहे सभी लोग एक-एक करते नीचे गिरते गए.
सुबह यात्रियों ने चारभुजानाथ के किए थे दर्शन
बस में सवार यात्रियों ने पहले गढ़बोर में चारभुजानाथ के मंगला दर्शन किए. उसके बाद वहां से पाली की तरफ घूमने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. दुर्घटना की सूचना पर कलेक्टर निलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी और चारभुजा थानाप्रभारी भवानी शंकर भी घटनास्थल पर पहुंचे.
आपके शहर से (राजसमन्द)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big accident, Crime News, Rajasthan latest news, Rajasthan news