जयपुर में अब तीन एडिशनल कमिश्नर, कैलाश चंद्र विश्नोई बने तीसरे एडिशनल कमिश्नर
राज्य सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया हैं। तीन दिन पहले 32 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद जयपुर में बड़ा बदलाव किया गया हैं। पुलिस कमिश्नरेट में अब दो एडिशनल कमिश्नर की जगह तीन एडिशनल कमिश्नर काम करेंगे। कैलाश चन्द्र विश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तृतीय लगाया गया हैं। तीन दिन पहले महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार को सीआईडी सीबी में लगाया गया था, अब उन्हें एटीएस में लगाया गया है। इससे पहले वह डीआईजी के रुप में एटीएस में काम कर चुके है। यातायात का जिम्मा संभाल रही श्वेता धनखड़ को जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। अब यातायात का जिम्मेदारी पुलिस उपायुक्त प्रहलाद कृष्णियां को दी गई है। डॉ राजीव पचार को पुलिस उपायुक्त पूर्व लगाया गया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम की कमान संभाल चुकी रिचा तोमर को तीन दिन पहले झालावाड़ लगाया था। अब उनकी जगह डीसीपी पश्चिम की कमान डॉ वन्दिता राणा को दी गई है। आईपीएस अधिकारी मृदुल कछावा को झुंझुंनू का पुलिस उपायुक्त बनाया गया, अब उनकी जगह डीसीपी दक्षिण का चार्ज योगेश गोयल को दिया गया हैं। दो दिन पहले प्रीति जैन को पुलिस अधीक्षक दौसा लगाया गया था। अब उनकी जगह आरपीएस से आईपीएस बने संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा लगाया गया है। प्रीति जैन को अब निदेशक इंटेलीजेंस ट्रेनिंग एकेडमी जयपुर लगाया गया हैं।
कोटा रेंज के आईजी बने खमेसरा
प्रसन्न कुमार खमेसरा को महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, गौरव श्रीवास्तव को भरतपुर रेंज, प्रदीप मोहन शर्मा को कमाडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, मृदुल कछावा को पुलिस अधीक्षक झुंझुंनू, डॉ अमृता दुहन को पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर (पूर्व), राजकुमार चौधरी को कमांडेट 10 वीं बटालियन आरएसी बीकानेर लगाया गया हैं।