Weather Alert: IMD Forecasts Heavy Rainfall in These 10 States Till July 27 | Weather Alert: अभी बारिश ने नहीं मिलेगी राहत, IMD ने 27 जुलाई तक इन 10 राज्यों में बारिश की जारी की चेतावनी

नई दिल्लीPublished: Jul 23, 2023 07:54:45 pm
Weather Update: दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में तबाही मचाने के बाद बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश आफत बनकर बरस रही है। इस बीच रविवार को मौसम विभाग ने अपने नए पूर्वानुमान में 27 जुलाई तक देश के 10 राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
IMD ने 27 जुलाई तक इन 10 राज्यों में बारिश की जारी की चेतावनी
weather update बारिश से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही बारिश से भारी तबाही मची है। ऐसे में इन राज्यों के लोग अब बड़ी बेसब्री से मौसम के साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन IMD की नए पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को फिलहाल बाढ़-बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जो नया अनुमान जताया है, उसके अनुसार देश के 10 राज्यों में अगले 27 जुलाई तक बारिश के आसार है। भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र और गुजरात में छिटपुट बूंदाबादी से लेकर भारी बारिश और 25 जुलाई से उत्तर पश्चिम भारत में बारिश में तेजी संभावना व्यक्त की है।