जयपुर में ट्रिपल मर्डर: महिला और 2 बच्चों की गोली मारकर हत्या, हड़कंप मचा, भारी पुलिस फोर्स तैनात

हाइलाइट्स
जयपुर के झालाना इलाके में हुई वारदात
हत्या के कारणों का अभी तक नहीं हुआ खुलासा
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में आज एक सनसनीखेज वारदात एक महिला और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. शहर के झालाना इलाके में हुई इस वारदात के बाद वहां हड़कंप मच गया. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. ट्रिपल मर्डर की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. वारदार की गंभीरता को देखते हुए वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार वारदात शहर के झालाना इलाके में बुधवार को शाम ढलने के बाद करीब साढ़े पांच बजे हुई. वहां एक महिला समेत दो बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. हत्यारा कौन था और हत्या किस वजह से की गई है इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. मौके पर आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं और वे वारदात स्थल का मुआयना कर रहे हैं.

मकान की पहली मंजिल पर आकर मारी गोलियां
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है की हत्यारा एक ही था. वह झालाना इलाके में सी-टू प्लाजा के सामने स्थित एक घर में घुसा. हत्यारा मकान की पहली मंजिल पर गया और एक कमरे में बैठी महिला तथा उसके दो बच्चों को गोली मारकर उनको मौत के घाट उतार दिया. गोली लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद हत्यारा मृतका की ननद को धक्का देकर वहां से फरार हो गया. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले आरोपी आंखों से ओझल हो गया.
लोग घरों से बाहर आ गए
वहीं गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. लोग घरों से बाहर आ गए. उसी दौरान वारदात वाले मकान से रोने चीखने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे तो महिला और उसके दो बच्चों की लाशें पड़ी हुई थी. यह देखकर लोग खौफ में आ गए और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस वहां पहुंची और भीड़ को मौके से हटाकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतका का पति ठेला लगाता है. पुलिस पीड़ित परिवार की पूरी जानकारी जुटाने में जुटी है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 18:30 IST