जयपुर में पेट्रोल के बाद डीजल ने भी मारा शतक, 100 रुपये के पार पहुंचा, 15 दिन में 13 बार बढ़े दाम
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल (Petrol) के बाद अब डीजल (Diesel) ने भी शतक जड़ दिया है. जयपुर में मंगलवार को डीजल 82 पैसे बढ़कर 100.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जयपुर पूरे देश में किसी भी राज्य की पहली राजधानी है जहां डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. अभी तक किसी भी अन्य राज्य में डीजल 100 रुपये के पार नहीं पहुंचा है. हालांकि राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में डीजल पहले ही 100 रुपये पार कर चुका है. पेट्रोल-डीजल के लगातार दाम बढ़ने से लोग भी अब परेशान होने लगे हैं.
हालांकि कुछ नहीं कर पाने के चलते अब लोगों में निराशा भी बढ़ने लगी है. पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड ऑयल के दाम घटने के बाद भी घाटे का हवाला देकर लगातार दाम बढ़ा रही हैं. पेट्रोलियम कंपनियां घाटे का हवाला देकर पिछले 15 दिनों में 13 बार दाम बढ़ा चुकी है. पिछले 15 दिनों में दाम बढ़ाकर कंपनियों ने पेट्रोल को 10.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल को 9.24 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है.
पेट्रोलियम कंपनियां इसलिये बढ़ा रही हैं दाम
जानकारों का कहना है कि यह वृद्धि अगले कुछ दिन और जारी रहेगी. कंपनियों का तर्क है कि चुनावी माहौल के दौरान कंपनियां दाम नहीं बढ़ा पाई थी. ऐसे में उन्हें हजारों करोड़ रुपयों का घाटा हो गया था. इसकी भरपाई कंपनियां अब कर रही है. ऐसे में जनता को राहत केवल केन्द्र और राज्य सरकारें टैक्स घटाकर ही दे सकती है.
यूं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
दिनांक पेट्रोल डीजल
22 मार्च 88 पैसे 83 पैसे
23 मार्च 87 पैसे 65 पैसे
25 मार्च 88 पैसे 82 पैसे
26 मार्च 87 पैसे 80 पैसे
27 मार्च 55 पैसे 57 पैसे
28 मार्च 33 पैसे 35 पैसे
29 मार्च 88 पैसे 72 पैसे
30 मार्च 88 पैसे 82 पैसे
31 मार्च 87 पैसे 81 पैसे
2 अप्रेल 88 पैसे 82 पैसे
3 अप्रेल 88 पैसे 82 पैसे
4 अप्रेल 44 पैसे 41 पैसे
5 अप्रेल 88 पैसे 82 पैसे
श्रीगंगानगर जिले में हैं सबसे ज्यादा कीमतें
पेट्रोल-डीजल के लगातार दाम बढ़ने से उपभोक्ता पूरी तरह से निराश हो चुके हैं. भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में तो देश में सबसे ज्यादा कीमतों पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. श्रीगंगानगर और इससे सटे हनुमानगढ़ जिले के लोग पेट्रो पदार्थों की खरीद के लिये पड़ोसी राज्य पंजाब की शरण ले रहे हैं. कुछ लोग हरियाणा राज्य से भी इनकी खरीद कर रहे हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Petrol diesel prices, Rajasthan latest news, Rajasthan news