Rajasthan
जयपुर में सास बहू और बच्चों को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात, जानकारी छुपाती रही पुलिस
जयपुर
जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। तीन लुटेरों ने बालाजी विहार में स्थित एक मकान को टारगेट किया और उसके बाद वहां पर वारदात की है। बताया जा रहा है कि मकान में सास, बहू और दो बच्चे थे।
सास और बहू के हाथ पैर बांध दिए। मुंह पर टेप लगा दी। बच्चों को भी बंधक बनाया उसके बाद चाकू के प्वाइंट पर सभी को लेकर लूट की वारदात की गई। तीन लुटेरों ने घर का हर कमरा और हर सेफ खंगाली। उसके बाद जो भी कैश और जेवर मिला लूटकर फरार हो गए।
जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय परिवार के पुरुष घर पर नहीं थे। लुटेरे हजारों रुपए कैश और हजारों रुपयों के जेवर लूटकर फरार हो गए। परिवार एक कारोबारी का बताया जा रहा है। सवेरे ग्यारह बजे तक भी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी।