जयपुर में 18 और 19 जनवरी बंद रहेगी पेयजल सप्लाई, जानिए और क्या है आपके शहर में आज खास

अंकित राजपूत/ जयपुर. राजस्थान में ठंड का प्रकोप जारी है. जिसके चलते आम जनजीवन ठप पड़ गया है. लोग घरों में दुबके पड़े हैं. कई जिलों में सर्दी के कारण तापमान 0° सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. शहर में धुंध और कोहरे के प्रभाव को देखते हुए मौसम विभाग ने वाहन चलाने वाले चालकों के लिए अलर्ट जारी किया है.तो चलिए आपको बताते हैं आपके शहर जयपुर में आज क्या खास रहेगा.
आज शहर में यह रहेगी हलचल
1. बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना में बाईपास वॉल्व, बाईपास पाईप के लीकेज के मरम्मत कार्य कि वजह से 18 और 19 को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी. मरम्मत कार्य चलते वाटर स्टेशन पर शटडाउन लिया जाएगा.
2. जयपुर में सर्दी के साथ धुंध और कोहरा तेजी से बढ़ा है. बीती रात जयपुर में अधिकतम तापमान 24.3° और न्यूनतम तापमान 7.8° दर्ज किया गया, आज दिन में शहर का तापमान अधिकतम 21.20° सेल्सियस और न्यूनतम 6.4° रहेगा.साथ ही हवा की गति 5-6 कि.मी प्रतिघंटा रहेंगी.
3.आज से वंदे भारत एक्सप्रेस जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर भी रूकेगी. अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन गांधीनगर स्टेशन पर सुबह 7:58 बजे आएगी, और वापसी में रात 9:53 बजे गांधीनगर पहुंचेगी. दोनों तरफ से ट्रेन का गांधीनगर स्टेशन पर 2 मिनट का ठहराव रहेगा.
4. आज दोपहर 3 बजे जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा.
5. आज जयपुर में सोने का भाव इस तरह रहेगा 24 कैरेट सोने का भाव 61,521 प्रति ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 56,394 प्रति ग्राम और चांदी का भाव 71,481 प्रति किलों रहेगा.
6. सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए पशुपालन विभाग में एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों पर भर्ती निकली है इसमें आवेदन 17 फरवरी तक कर सकते हैं छात्र rsmssb.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
7. लगन मंडप की ओर से बिड़ला ऑडिटोरियम में दो दिवसीय फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन की चल रहा है. इस एग्जीबिशन में भारत के अलग-अलग शहरों और जयपुर के फैशन डिजाइनर्स ने अपनी एक्सक्लूसिव रेंज को एक ही छत के नीचे डिस्प्ले सजाई जाएगी.
8. आज जयपुर के मालवीय नगर में स्थित आर्च कॉलेज का सभागार में ‘राम सिया की करुण कहानी’ चौपाई का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. इसमें 100 से अधिक युवा गायक संगीतकार चौपाइयों की प्रस्तुति देंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 से 5 बजे तक रहेगा और इसमें लोगों की एंट्री निशुल्क हैं.
9. अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन से पहले जयपुर में कई विशेष पहलों का शुभारंभ किया गया है, जिसमें से एक ‘जागो जयपुर, जगमग जयपुर’ थीम पर जयपुर के सभी बड़े मंदिरों और उनके आसपास के स्थानों पर सफाई अभियान शुरू किया गया हैं, जिसमें प्रशासन के साथ आमजन भी हिस्सा ले सकते हैं.
10. 5वीं 8वीं बोर्ड के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 दिन का समय दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है. 31 जनवरी के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
जयपुर शहरवासियों के लिए शहर से जुड़ी घटनाओं और अपराध के लिए आपातकालीन और सामान्य सेवा के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर मदत ले सकते हैं.
1.आपातकालीन नंबर : 112
2. गरिमा हेल्पलाइन : 1090
3. चाइल्ड हेल्पलाइन : 1098
4. एम्बुलेंस नंबर : 108
5.साइबर क्राइम हेल्पलाइन : 1930
6.राज्य केन्द्रीकृत कॉल सेंटर नं. : 181
7. पुलिस कंट्रोल रूम 100
8. फायर ब्रिगेड 101
9. कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 0141 2278548
10.SMS अस्पताल 2721545
11. SMS ट्रॉमा सेंटर 0141 2724589
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2024, 10:13 IST