Sports

IPL All Team Squad: चेन्नई-मुंबई और एसआरएच ने बनाई मजबूत टीम, आरसीबी की हालत पतली, केकेआर ने जोड़े पुराने साथी…

IPL All Team Squad. आईपीएल 2025 ऑक्शन के बाद सभी टीमों की तस्वीर साफ हो गई है. इस ऑक्शन में पिछले साल की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स ने पुराने खिलाड़ियों को जोड़े रखने की कोशिश की. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बड़ा पर्स लेकर भी ऐसी टीम नहीं बना सकी, जिसे संतुलित कहा जा सके. मुंबई इंडियंस ने अपने पेस अटैक पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया तो सनराइजर्स हैदराबाद ने संतुलन का खास ख्याल रखा.  पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे अधिक पैसे कप्तान की तलाश में खर्च किए. आइए देखते हैं कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में 149 खिलाड़ियों पर बोली लगने के बाद प्रमुख टीमों की सूरत कैसी है. अभी आईपीएल ऑक्शन में आखिरी राउंड की बोली बाकी है. इस कारण टीम में खिलाड़ियों की संख्या अभी बढ़ सकती है.

केकेआर: दिग्गजों को छोड़ा, पर टीम की सूरत पहले जैसीसबसे पहले बात कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की, जो आईपीएल की मौजूदा चैंपियन भी है. इस टीम ने चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर, मिचेल स्टार्क, नीतीश राणा, फिल साल्ट, सुयश शर्मा जैसे अपने पुराने खिलाड़ियों से दूरी बनाई. इसके बावजूद केकेआर ने आईपीएल 2024 में टीम के साथ रहे कम से कम 6 खिलाड़ियों को दोबारा अपने साथ जोड़ लिया. इनमें वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, अंगकृष रघुवंशी और अल्लाह गजनफर शामिल हैं. इस तरह आईपीएल 2025 में जब यह टीम उतरेगी तो पिछले साल के उसके आधे खिलाड़ी साथ होंगे. हालांकि, उसे नया कप्तान भी ढूंढ़ना होगा. कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह (सभी रीटेन प्लेयर ), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, एनरिक नॉर्किया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, उमरान मलिक.

IPL Auction: एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पेसर के लिए मुंबई और चेन्नई में चली लंबी लड़ाई, बेस प्राइस से 11 गुना बोली लगी

IPL Auction LIVE Day 2: इंडियन पेसर्स के लिए IPL टीमों में मार, भुवी पर लुटाए 10.75 करोड़, मुकेश-आकाशदीप मालामाल

सीएसके: स्पिनरों पर लगाया बड़ा दांवचेन्नई सुपरकिंग्स ने भी एक बार फिर अपने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया. उसने पिछले साल टीम में शामिल रहे डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र को फिर से अपनी टीम में जोड़ लिया. इसके अलावा कुछ साल पहले सीएसके का हिस्सा रहे रविचंद्रन अश्विन, सैम करेन भी इस टीम के साथ दिखाई देंगे. टीम ने सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट अफगानिस्तान के नूर अहमद पर किया. टीम ने उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदा. सीएसके ने एमएस धोनी समेत 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया था, जिनमें ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा शामिल हैं. हालांकि, इस बार दीपक चाहर सीएसके के साथ नहीं होंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम: ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, शिवम दुबे, मथीशा पथिराणा, (पांचों रीटेन प्लेयर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करेन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ.

मुंबई इंडियंस का पेस अटैक खतरनाकमुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में बेहद खतरनाक पेस अटैक के साथ उतरने वाली है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या पहले ही साथ हैं. एमआई ने ऑक्शन के जरिये तीन बेहतरीन ट्रेंट बोल्ट, रीस टॉप्ली और दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा मिचेल सैंटनर, अल्लाह गजनफर और कर्ण शर्मा के रूप में तीन स्पिनर भी जोड़ लिए. बैटिंग में विल जैक्स टीम को मजबूती देंगे. मुंबई ने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव को पहले ही रीटेन कर लिया था. इस तरह मुंबई की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, (पांचों रीटेन प्लेयर), ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रेयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपली, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.

कौन हैं प्रियांश आर्य…जिन्होंने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, आईपीएल ऑक्शन में बोरा भरकर मिला पैसा

बेंगलुरू की टीम में ‘एक्स फैक्टर’ की कमीरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रीटने किया था. उसने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रीटेन किया. इस तरह जब वह ऑक्शन में उतरी तो उसके पास पंजाब किंग्स के बाद सबसे ज्यादा रकम थी. इसके बावजूद वह ऑक्शन में ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीद पाई. उसने आईपीएल ऑक्शन में 16 खिलाड़ियों की बोली लगाई. इस तरह उसके टीम में अब 19 खिलाड़ी हैं और उसके पास अब सिर्फ 50 लाख रुपए बाकी है. बेंगलुरू की टीम ने भले ही अपनी सारी रकम ऑक्शन में खर्च कर दी हो लेकिन उसकी टीम में ‘एक्स फैक्टर’ की कमी है. विराट कोहली को छोड़ दें तो ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिस पर भरोसा किया जा सके कि वह मैच जिताकर ही मैदान से बाहर लौटेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पूरी टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल (तीनों रीटेन प्लेयर), फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, स्वास्तिक चिकारा.

सनराइजर्स की टीम तगड़ी है… सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल ऑक्शन से पहले 5 खिलाड़ी रीटेन किए थे. उसने ऑक्शन में 14 खिलाड़ियों पर बोली लगाई. इसके साथ ही उसकी टीम में खिलाड़ियों की संख्या 19 हो गई है. यह टीम 19 खिला ड़ियों के बाद ही काफी संतुलित और तगड़ी लग रही है. टीम की बैटिंग लाइन अप में ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन हैं. गेंदबाजी में कप्तान पैट कमिंस का साथ देने के लिए पेसर मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट हैं.  स्पिनर एडम जंपा और राहुल चाहर भी टीम में हैं. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी टीम में हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड (पांचों रीटेन प्लेयर), ईशान किशन, कामिंडु मेंडिस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ब्रायडन कार्से, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी.

Tags: Chennai super kings, IPL Auction, Kolkata Knight Riders, Mumbai indians, Royal Challengers Bangalore

FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 20:46 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj