जयपुर शहर में पेयजल उपभोक्ताओं को राहत—सहायक अभियंता कार्यालय में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होंगे बिल जमा | phed
जलदाय कार्यालयों में ई—मित्र संचालकों की मनमानी के बाद उठाया कदम
पत्रिका ने उठाया था मुददा
जयपुर
Published: December 20, 2021 10:57:16 pm
जयपुर।
जयपुर शहर में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता के अधीन उपखंड कार्यालयों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पेयजल उपभोक्ता पानी के बकाया बिल जमा करा सकेंगे। इसके लिए सभी सहायक अभियंताओं को आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिसमें बताया गया था कि सहायक अभियंता कार्यालयों में ई—मित्र संचालक पानी के बिल जमा करने में अपनी मनमानी कर रहे थे। समाचार प्रकाशित होने के बाद अब जलदाय विभाग ने पेयजल उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए नई व्यवस्था की हैं। उपखंड कार्यालयों में विभागीय कैशियर के पास जाकर पानी के मासिक व बकाया बिलों को जमा करा सकते हैं। बिल जमा कराने में अगर किसी तरह की समस्या उपभोक्ता को आ रही है तो सहायक अभियंता से सम्पर्क कर समाधान करा सकते हैं।
पानी के बिलों में नहीं लगेगा विलम्ब शुल्क
पीएचईडी जयपुर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि नई व्यवस्था से पेयजल उपभोक्ताओं की बिल जमा कराने की परेशानियां खत्म होंगी। क्योंकि सुबह 10 से शाम 5 बजे तक उपभोक्ता अपना बिल आसानी से जमा करा सकेंगे। इसके साथ ही विभाग को भी महीने के महीने मिलने वाले राजस्व में भी बढोतरी होगी। बेनीवाल ने बताया कि बकाया बिलों की वसूली के अभियान में तेजी आएगी।
जलदाय विभाग ने इस बार पानी के बकाया बिलों की वसूली के लिए अभियान शुरू किया है। बीते वर्ष बकाया बिलों के पेटे 67 करोड़ रुपए की वसूली हुई थी। इस बार इससे ज्यादा वसूली करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में प्रतिदिन बकाया बिलों की वसूली की समीक्षा की जा रही है और जिस उपखंड में कम वसूली हो रही है उस उपखंड के इंजीनियरों को नोटिस थमाए जा रहे हैं।
अगली खबर