‘जलसा के नहीं खुले गेट’ और जामनगर में छूट गया अमिताभ बच्चन का दिल, ‘वनतारा’ की भव्यता और अनंत के श्लोक…

मुंबई. अमिताभ बच्चन ने बीते 3 मार्च को अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग सेरेमनी में शिरकत की. यहां पहुंचकर अमिताभ बच्चन ने अनंत के एनिमल रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ की भी सैर की. परिवार समेत गुजरात के जामनगर पहुंचे अमिताभ बच्चन ने इस सेरेमनी का एक्सपीरियंस अपने ब्लॉग पर शेयर किया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस सेरेमनी की जमकर तारीफ की है. साथ ही इसे 1 शानदार और कभी ना भूलने वाला अनुभव बताया है. अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अनंत अंबानी के महाआरती के दौरान पढ़े गए श्लोक की भी जमकर तारीफ की.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘रविवार को जलसा (अमिताभ बच्चन के बंगले का नाम) के गेट नहीं खुले. लेकिन दरवाजे पर एक शादी की रस्मों ने दस्तक दी है. मैंने जामनगर में प्रीवेडिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया और अब वापस आ गए हैं. मेरे लिए ये बिल्कुल अनोखा और जिंदगी में पहली बार होने वाला अनुभव रहा. केवल शादी का वातावरण ही नहीं बल्कि वनतारा को भी देखना एक शानदार अनुभव रहा है.
जानवरों की देख-रेख, रेस्क्यू और उनका इलाज करने के लिए एक शानदार पहल देखने को मिली है. मैंने यहां जाकर अद्भुत अनुभव को महसूस किया है. यहां आना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात रही. यहां महाआरती के दौरान अनंत के श्लोकों ने भी मेरा मन मोह लिया. कुलमिलाकर ये एक बेहतर और सुखद यात्रा रही और कभी न भूलने वाला अनुभव साथ लाने का भी मौका मिला.’
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारों ने की थी शिरकत
बता दें कि 1-3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी. इस सेरेमनी में बॉलीवुड समेत हॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी शिरकत की थी. इतना ही नहीं देश-विदेश से मेहमानों का यहां तांता लगा रहा. बिल गेट्स से लेकर मार्क जुकरबर्ग ने पहली बार भारत में इस तरह की शादी का फंक्शन एंजॉय किया.
इसके साथ ही रिहाना जैसी हॉलीवुड सिंगर ने स्टेज पर अपनी आवाज से समां बांधा है. इसके साथ ही यहां बॉलीवुड के सभी सुपरस्टार्स ने भी स्टेज पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा. शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर आमिर खान तक सभी सितारे यहां पहुंचे थे. अमिताभ बच्चन भी अपने पूरे परिवार के साथ इस सेरेमनी में शामिल हुए थे.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Anant Ambani, Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 23:17 IST