Rajasthan

भजनलाल सरकार ने किए देर रात 22 IAS-58 IPS के तबादलें :6 जिलों कलेक्टर, 15 जिलो में SP , 2 में संभागीय आय़ुक्त और 2 रेंज IG बदलें

निराला समाज टीम जयपुर।

राज्य सरकार ने देर रात 22 आईएएस और 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इस तबादला लिस्ट में सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर औऱ 15 पुलिस जिलों में एसपी बदल दिए। वहीं 8 आईएएस और 4 आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज भी दिया गया हैं।

इस ट्रांसफर लिस्ट में सरकार ने 2 संभागीय आय़ुक्त और 2 रेंज आईजी भी बदल दिए हैं। आईएएस भवानी सिंह देथा को प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद विभाग में पोस्टिंग दी गई हैं। वहीं एपीओ चल रहे आईएएस अधिकारी अम्बरीश कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग में शासन सचिव के पद पर पोस्टिंग मिली हैं।

आईपीएस गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल बनाया हैं। आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक, आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रैनिंग और आईपीएस मालिनी अग्रवाल को एडीजी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पद पर लगाया गया हैं।

सरकार ने 6 जिलों के कलक्टर बदलें तबादला लिस्ट में सरकार ने आईएएस पुखराज सेन को डीडवाना-कुचामन कलक्टर, आईएएस शुभम चौधरी को सवाईमाधोपुर कलक्टर, आईएएस बालमुकुंद असावा को राजसमंद कलक्टर, आईएएस उत्सव कौशल डीग कलक्टर, आईएएस डॉ महेन्द्र खड़गावत को ब्यावर कलक्टर और आईएएस अभिषेक सुराणा को चुरू कलक्टर लगाया गया हैं।

इसके अलावा आईएएस डॉ प्रतिभा सिंह को जोधपुर संभागीय आय़ुक्त लगाया गया हैं। वहीं आईएएस राजेन्द्र विजय को कोटा संभागीय आय़ुक्त लगाया हैं। इसके अलावा सरकार ने कोटा संभागीय आय़ुक्त के पद पर कार्यरत आईएएस उर्मिला राजोरिया को शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग में लगाया गया हैं।

पढ़िए IAS की पूरी लिस्ट

क्रं.सं.अधिकारी का नामवर्तमान पदनवीन पद
1.भवानी सिंह देथासदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेरप्रमुख शासन सचिव,आयुर्वेद चिकित्सा
2.अम्बरीश कुमारएपीओशासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग
3.उर्मिला राजोरियासंभागीय आयुक्त, कोटाशासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग
4.डॉ प्रतिभा सिंहसंभागीय आयुक्त, पालीसंभागीय आय़ुक्त, जोधपुर
5.राजेन्द्र विजयकार्यकारी निदेशक, रूडसीकोसंभागीय आयुक्त, कोटा
6.हरिमोहन मीणाजिला कलक्टर, डीगएमडी, राजस्थान वित्त निगम
7.ओम प्रकाश कसेराएमडी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेडएमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड
8.पुखराज सेनएमडी, जेसीटीएसएलजिला कलक्टर, डीडवाना-कुचामन
9.शुभम चौधरीजिला कलक्टर, राजसमंदजिला कलक्टर, सवाईमाधोपुर
10.भंवरलालएमडी, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेडएमडी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड
11.पीयूष समरियाकमिश्नर, जोधपुर नगर निगम, उत्तरकार्यकारी निदेशक, रूडसीको
12.राजेन्द्र कुमार वर्माअतिरिक्त मुख्य कार्यकरी अधिकारी, स्टेट हैल्थ इंशोरेंस एजेंसीएमडी, खाद्य एवं आपूर्ति निगम
13.बाल मुकुंद असावाजिला कलक्टर, डीडवाना-कुचामनजिला कलक्टर, राजसमंद
14.खुशाल यादवजिला कलक्टर सवाईमाधोपुरसंयुक्त शासन सचिव, वित्त (कर) विभाग
15.अरूण कुमार हसीजाअतिरिक्त आय़ुक्त, आबकरी विभागकमिश्नर, नगर निगम जयपुर हैरिटेज
16.उत्सव कौशलजिला कलक्टर, ब्यावरजिला कलक्टर, डीग
17.डॉ. महेन्द्र खड़गावतनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेरजिला कलक्टर, ब्यावर
18.अभिषेक सुराणाकमिश्नर, नगर निगम जयपुर हैरिटेजजिला कलक्टर, चुरू
19.अतुल प्रकाशनिदेशक, स्वच्छ भारत मिशनसीईओ, बीडा
20.सलोनी खेमकासीईओ, बीडानिदेशक, स्वच्छ भारत मिशन
21.मृदुल सिंहसीईओ, माडा, श्रीगंगानगरसीईओ, माडा, भरतपुर
22.आव्हाद निवृत्ती सोमनाथउपखंड अधिकारी, भीलवाड़ासीईओ, माडा, धौलपुर

15 पुलिस जिलों में एसपी बदलें ट्रांसफर लिस्ट मे सरकार ने 15 पुलिस जिलों में एसपी भी बदल दिए हैं। इसमें आईपीएस आनंद कुमार को एसपी, जयपुर ग्रामीण, आईपीएस राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़, आईपीएस राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण, आईपीएस अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़, आईपीएस विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़, आईपीएस श्याम सिंह को एसपी ब्यावर, आईपीएस संजीव नैन, एसपी अलवर, आईपीएस धर्मेन्द्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा लगाया गया हैं।

पढ़िए IPS की पूरी लिस्ट

क्रं.सं.अधिकारी का नामवर्तमान पदनवीन पद
1.गोविंद गुप्ताएडीजी, आयोजना, आधुनिकीकरणडीजी, जेल
2.अनिल पालीवालएडीजी, रेल्वेजएडीजी, ट्रैफिक
3.अशोक कुमार राठौड़एडीजी, सर्तकताएडीजी, ट्रैनिंग
4.मालिनी अग्रवालएडीजी, ट्रैनिंगएडीजी, सिविल राइट्स
5.डॉ प्रशाखा माथुरएडीजी, पुर्नगठनएडीजी, आयोजन,आधुनिकीकरण
6.सचिन मित्तलएडीजी, भर्ती एवं पदौन्नति बोर्डएडीजी, कार्मिक
7.संजीव कुमार नर्जरीएडीजी, कार्मिकएडीजी, सर्तकता
8.हवा सिंह घुमारियाएडीजी, ट्रैफिकएडीजी, एसडीआरएफ
9.एस सेंगाथिरएडीजी, पुलिस मुख्यालयनिदेशक, आरपीए
10.विपिन कुमार पाण्डेयएडीजी, तकनीकी सेवाएंएडीजी, भर्ती एवं पदौन्नति बोर्ड
11.पी रामजीनिदेशक, आरपीएएडीजी, होमगार्ड
12.भूपेन्द्र साहूएडीजी, सिविल राइट्सएडीजी, रेल्वेज
13.प्रफुल्ल कुमारआईजी, क्राइमआईजी, सतर्कता
14.राजेश मीणाआईजी, सुरक्षाआईजी, उदयपुर रेंज
15.संदीप सिंह चौहानआईजी, कम्यूनिटी पुलिसिंगआईजी, होमगार्ड
16.अजयपाल लांबाआईजी, उदयपुर रेंजआईजी, जयपुर रेंज
17.ड़ॉ विष्णुकांतआईजी होमगार्डआईजी, सुरक्षा
18.परम ज्योतिआईजी, सतर्कताआईजी, क्राइम, पुलिस मुख्यालय
19.अंशुमन भोमियाआईजी, एटीएसआईजी, पुलिस मुख्यालय
20.हेमंत कुमार शर्माएपीओआईजी, एटीएस
21.डॉ रविडीआईजी, एसीबीआईजी, आयोजना, आधुनिकीकरण
22.कैलाशचंद विश्नोईएडिश्नल कमिश्नर प्रथम, कमिश्नरेट जयपुरडीआईजी, जेडीए
23.रणधीर सिंहडीआईजी, एसीबीडीआईजी, सतर्कता
24.डॉ प्रीति चंद्राएडिश्नल कमिश्नर ट्रैफिक, कमिश्नरेट जयपुरडीआईजी, ट्रैनिंग
25.राहुल कोटोकीडीआईजी ट्रैनिंगडीआईजी, एसीबी
26.राजेश सिंहडीआईजी, आयोजना, आधुनिकीकरणडीआईजी, एसीबी
27.कुंवर राष्ट्रदीपएडिशनल कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर, कमिश्नरेट जयपुरएडिश्नल कमिश्नर प्रथम, कमिश्नरेट जयपुर
28.कल्याण मल मीणाडीआईजी, एसीबीडीआईजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड
29.अनिल कुमार द्वितीयडीआईजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्डडीआईजी, एसीबी, जयपुर
30.शिवराज मीणाडीआईजी, मानवाधिकारडीआईजी, एसीबी, कोटा
31.डॉ. रामेश्वर सिंहडीआईजी, सतर्कताएडिशनल कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर, कमिश्नरेट जयपुर
32.मनीष अग्रवालएपीओएसपी रूल्स
33.योगेश दाधीचडीआईजी, एसओजीएडिश्नल कमिश्नर, ट्रैफिक, कमिश्नरेट जयपुर
34.आनंद शर्माएसपी, अलवरएसपी, जयपुर ग्रामीण
35.राजन दुष्यंतएसपी, भीलवाड़ाएसपी, कोटपुतली-बहरोड़
36.राम मूर्ति जोशीएसपी,जीआरपी, अजमेरएसपी, जोधपुर ग्रामीण
37.अरशद अलीडीसीपी क्राइम, कमिश्नरेट, जयपुरएसपी, हनुमानगढ़
38.शांतनु कुमार सिंहएसपी, जयपुर ग्रामीणएसपी, साइबर क्राइम, पुलिस मुख्यालय जयपुर
39.देवेन्द्र कुमार विश्नोईएसपी, अजमेरडीसीपी मुख्यालय, कमिश्नरेट, जयपुर
40.मारूती जोशीएसपी, सतर्कताएसपी, सिविल राइट्स
41.विनीत कुमार बंसलएसपी, केकड़ीएसपी प्रतापगढ़
42.श्याम सिंहडीसीपी मुख्यालय, कमिश्नेरट जयपुरएसपी, ब्यावर
43.तेजस्वनी गौत्तमएसपी, बीकानेरडीसीपी जयपुर शहर पूर्व
44.संजीव नैनएसपी, टोंकएसपी, अलवर
45.नरेन्द्र सिंहएसपी ब्यावरएसपी, जीआरपी, अजमेर
46.धर्मेन्द्र सिंहएसपी, जोधपुर ग्रामीणएसपी, भीलवाड़ा
47.करण शर्माएसपी, कोटाएसपी, सतर्कता, जयपुर
48.लक्ष्मण दासएपीओएसपी, सीआईडी, क्राइम ब्रांच
49.हनुमान प्रसाद मीणाएसपी, बूंदीएसपी, डीडवाना-कुचामन
50.राजेश कुमार कांवटएसपी, शाहपुराएसपी-प्रथम, सीआईडी-सीबी
51.राजेन्द्र कुमार मीणाएसपी, डीडवाना-कुचामनएसपी, बूंदी
52.कावेंद्र सिंह सागरडीसीपी जयपुर शहर पूर्वएसपी, बीकानेर
53.वंदिता राणाएसपी, कोटपुतली-बहरोडएसपी, अजमेर
54.विकास सांगवानएसपी, हनुमानगढ़एसपी, टोंक
55.कुंदन कंवरियाएसपी, बालोतराडीसीपी क्राइम, जयपुर
56.सुशील कुमारएसपी, साइबर क्राइम, पुलिस मुख्यालयडीसीपी, जयपुर मैट्रो
57.हरी शंकरएसपी, सांचौरएसपी, बालोतरा
58.सुजीत शंकरएसपी, गंगापुरसिटीएसपी, कोटा ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj