जल जीवन मिशन घोटाला: राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, IAS सुबोध अग्रवाल, RAS और PHED अधिकारियों के ठिकानों पर छापा

जयपुर. राजस्थान में प्रवर्तन निदेशालय (ED) का अब तक का सबसे बड़ा एक्शन चल रहा है. जल जीवन मिशन घोटाले पर ED ने दो दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, एक IAS, एक RAS, PHED अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है. जयपुर के साथ-साथ कई जिलों में ईडी ने छापेमारी की है. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों के अधिकारियों की टीम जांच कर रही है. जल जीवन मिशन के घोटालेबाजों के खिलाफ यह कार्रवाई हो रही है.
सचिवालय स्थित IAS सुबोध अग्रवाल के ऑफिस में ED ने छापा मारा है. ED के अधिकारियों ने सुबोध अग्रवाल के ऑफिस को अपने कब्जे में ले लिया है. इतना ही नहीं स्टाफ का मोबाइल फोन जब्त करने की जानकारी भी मिल रही है. मंत्री महेश जोशी के स्टाफ कक्ष में भी सर्च जारी है. सचिवालय के रूम नंबर 4119 में रिकॉर्ड को जब्त किया गया है. मंत्री महेश जोशी के स्टाफ का कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और कई दस्तावेज भी ED के अधिकारियों ने बरामद किया है.
जल जीवन मिशन से जुड़े मामले में कार्रवाई
जल जीवन मिशन घोटाले मामले में ED ने 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. PHED के चीफ इंजिनियर KD गुप्ता, दिनेश गोयल के घर पर सर्च जारी है. इंजिनियर सुधांशु दीक्षित, XEN संजय अग्रवाल के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंची है. सूत्रों की मानें तो ये इंजीनियर मंत्री महेश जोशी के करीबी माने जाते हैं. इतना ही नहीं ED को प्रॉपर्टी डीलर रामकरण शर्मा के घर से भी कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. दौसा स्थित ठेकेदार नमन खण्डेलवाल के ठिकानों पर भी छापे की जानकारी मिल रही है.
.
Tags: Big raid, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 11:09 IST