जस्टिन बीबर का गाना गुनगुनाती नजर आईं शहनाज गिल, वायरल हो रहा मजेदार VIDEO


शहनाज गिल ‘बिग बॉस’ से घर-घर मशहूर हुई थीं (फोटो साभारः Instagram/shehnaazgill)
‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का एक नया वीडियो (Shehnaaz Gill Video) वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस जस्टिन बीबर (Justin Bieber) का गाना गुनगुना रही हैं और अपनी इंग्लिश पर कमेंट कर रही हैं. एक जगह शहनाज गाने के बोल भूल जाती हैं.
लेकिन, बीच में एक्ट्रेस गाने के लिरिक्स भूल जाती हैं और वे इस बात को गाने की धुन में कहती हैं. भूलने के बाद भी, फैंस को एक्ट्रेस के गाने का अंदाज भा रहा है. वीडियो के आखिर में शहनाज कहती हैं- हाउज इट. शहनाज के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.बता दें कि शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. अक्सर उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. शहनाज के इंस्टाग्राम पर 7.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन वे खुद 13 लोगों को फॉलो करती हैं.
आपको बता दें कि शहनाज गिल कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं जिसमें ‘भुला दूंगा’, ‘कह गई सॉरी’, ‘कुर्ता पायजामा’, ‘वादा है’ ‘शोना शोना’ और ‘फ्लाई’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो शामिल हैं. शहनाज एक बार फिर से सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो ‘हैबिट’ में नजर आने वाली हैं.