कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर, आधी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन का पहली डोज, Half population got first dose of corona vaccine– News18 Hindi

जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर राजस्थान से अच्छी खबर आई है. राजस्थान (Rajasthan) की आधी आबादी को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज (First dose) लग चुका है. यहां 2 करोड़ 59 लाख 90 हजार 407 को लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है. वहीं अब तक 79 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज दी जा चुकी है. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सभी चिकित्साकर्मियों और कार्मिकों को इसके लिये बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के नेतृत्व में राज्य सरकार ने कोरोना प्रंबधन के बाद वैक्सीनेशन में भी मिसाल कायम की है. इससे मामले में राजस्थान उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से आगे निकल गया है.
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विभाग के सभी कार्मिकों ने मनोयोग से वैक्सीनेशन का कार्य किया है. यही वजह रही कि उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र से पहले प्रदेश की आधी आबादी का वैक्सीनेशन किया जा सका. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम तक प्रदेश लक्षित आबादी 5 करोड़ 14 लाख 95 हजार 402 लोगों में से 2 करोड़ 57 लाख 65 हजार 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी थी. बुधवार शाम तक यह आंकड़ा 2 करोड़ 59 लाख 90 हजार 407 तक जा पहुंचा. उन्होंने बताया कि अब तक 79 लाख 49 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.
संक्रमण कम हुआ लेकिन खतरा टला नहीं
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी के एक डोज लगने से हालांकि कोरोना संक्रमण तो कम हुआ है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में तीसरी लहर की आशंका है. ऐसे में किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही बड़े संकट की वजह बन सकती है. उन्होंने आमजन से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाहर निकलने से पहले मास्क लगाने, भीड़भाड़ में कम से कम जाने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और बार-बार साबुन से हाथ धोने को आदत बनाने का आह्वान किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.