जहां कुछ नहीं उगता था, अब वही जमीन बिजली बेचकर पैसा दे रही है, 33 गांवों में सोलर प्लांट से किसानों की चमकी किस्मत

Last Updated:January 08, 2026, 17:57 IST
Farmers solar fellowship : पीएम कुसुम योजना के तहत बंजर जमीन अब किसानों के लिए कमाई का बड़ा जरिया बन रही है. डिस्कॉम ने 33 गांवों में 57.92 मेगावॉट के सोलर प्लांट स्थापित कर दिए हैं, जिससे रोजाना लाखों यूनिट बिजली उत्पादन हो रहा है. सरकार बिजली खरीदकर किसानों को प्रति यूनिट भुगतान कर रही है, जिससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं.
डिस्कॉम ने पीएम कुसुम योजना के तहत बूसी, इंद्रवाड़ा, सोमेसर, जवाली, बीजापुर, खराड़ी, खैरवा, मणिहारी समेत कुल 33 गांवों में 57.92 मेगावॉट क्षमता के प्लांट लग चुके हैं. रोज 57.92 मेगावॉट से करीब 2.28 लाख यूनिट बिजली उत्पादन कर रहे हैं. योजना में बंजर खेत या व्यर्थ जमीन पर सोलर प्लांट लग रहे हैं. जीएसएस के पास बंजर भूमि को चिन्हित किया है. पैदा होने वाली बिजली सोलर ग्रिड में जाती है.

डिस्कॉम टीए मनीष माथुर ने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना है. डिस्कॉम 2.90 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान कर रहा है. बता दें कि 1 मेगावॉट से प्रति दिन 4 हजार यूनिट बिजली पैदा हो रही है. इसमें सोलर प्लांट लगाने का खर्च किसानों को ही उठाना पड़ता है. मगर बाद में यही जमीन किसानों को सोना उगलने वाली जमीन के रूप में बनकर उनकी कमाई का साधन बन रही है.

किसानों को अक्सर यह दर्द सताता था कि आखिर उनकी बंजर जमीन का अब क्या होगा क्योंकि फसल बो नही सकते और पडी पडी जमीन का करें क्या तो ऐसे में सरकार ने किसानों के इसी दर्द को समझते हुए उनको इस योजना का लाभ देने का काम किया जा रहा है. आपको बता दें 33 गांवों में 57.92 मेगावॉट का प्लांट स्थापित हुआ है. जिसमें फालना गांव में 4.0 मेगावॉट स्थापित किया जा चुका है.
Add as Preferred Source on Google

गांव क्षमता(मेगावॉट) बूसी 1.28 इंद्रवाड़ा 2.52 सोमेसर 2.52 जवाली 1.28 शिवतलाव 2.52 ढालोप 2.52 बीजापुर 1.00 फालना 4.00 खिमेल 2.52 कोट 2.52 नाणा 0.50 पुनाड़िया 2.52 बलदा 2.52 अंगेवा 1.00 सांगावास 2.52 खाराड़ी 1.00 निंबोल 1.28 बोमदड़ा 1.00 ढाबर 0.50 बोमादड़ा 1.00 कुलथाना 2.52 खैरवा 0.50 माणिहारी 0.50 बस्सी 2.52 बासाना 2.52 मंडला 2.52 जाडन 1.00 पांचेटिया 1.00 बगड़ी नगर 1.28 जी केसर सिंह 2.52 सुरायता 1.00 बिरामी 2.52 बांकली 1.00

बिजली सरकार की ओर से खरीदकर प्रति यूनिट के हिसाब से राशि दी जा रही है. प्रति वर्ष प्रति एकड़ करीब 60 हजार से 1 लाख रुपए तक की आय होगी. सोलर प्लांट लगवाने की जमीन विद्युत सब स्टेशन से पांच किमी की दूरी में होना जरूरी. किसान स्वयं के साथ डवलपर से भी सोलर प्लांट लगवा सकते हैं.
First Published :
January 08, 2026, 17:57 IST
homerajasthan
खाली जमीन से कमाई शुरू, 33 गांवों में सोलर प्लांट से किसानों की जेब भरी



