Entertainment
‘जहां धर्म वहां नाइंसाफी…’ जावेद अख्तर का विवादित बयान आया सामने, बोले थे- नक्शा उठाकर… | Javed Akhtar said where there is religion there is so many crime take a india map and see reality

जावेद अख्तर ने दिया था बड़ा बयान (Javed Akhtar News)
जावेद अख्तर से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि भारत एक धार्मिक देश है। धर्म में आस्था रखने वाले लोगों का मानना है धर्म आपको अच्छे काम करने के लिए प्रेरित करता है और बुरी चीजों से दूर रखता है। ऐसे में जावेद अख्तर ने जवाब दिया, एक वर्ल्डमैप उठा लीजिए और उन जगहों को मार्क कीजिए, जहां धर्म को काफी माना जाता है और फिर एक और नक्शा लीजिए। उसमें देखिए, जहां भ्रष्टाचारस, नाइंसाफी और जु्र्म ज्यादा है। आप देखेंगे की दोनों एक ही जगह पर हैं।
यह भी पढ़ें
Panchayat 3 का बड़ा सीक्रेट हुआ लीक, जितेंद्र कुमार को ये करेगा पंचायत सेक्रेटरी पद से रिप्लेस
आगे जावेद अख्तर ने कहा- अगर सच में धर्म नेक बना देता है तो फिर ऐसा क्यों है कि जहां धर्म खत्म हो गया है वहां लोग बेहतर हैं। जैसे पश्चिमी यूरोपियन देशो में। वहां रहने वाले लोगों को और धर्म को मानने वाले लोगों को देख लीजिए। आपको अपने आप अंतर दिख जाएगा, कि क्या-क्या होता है।