Rajasthan

जादू-टोना, तंत्र-मंत्र या फिर कुछ और…! राजस्थान के इस घर में हो चुकी 3 मौतें, रहस्यमयी ढ़ंग से लग जाती आग…-Villagers in panic due to magic, sorcery or something else

नरेश पारीक/चूरू : राजस्थान के चूरू जिले का एक गांव इन दिनों डर और खौफ के साए में है. इसकी वजह है गांव का एक घर. यहां रहस्यमयी आग और डर के बीच अब-तक तीन मौतें हो चुकी हैं, जिनमें एक चार साल का मासूम और एक 7 साल का मासूम शामिल है.

राजगढ़ तहसील का गांव भैंसली जहां घर में रहस्यमयी आग लगने का मामला गहराता जा रहा है. तीन मौत और बार -बार आग लगने की खबरों के बीच हरियाणा बॉर्डर पर स्थित ये गांव आज सुर्खियों में है. पूरे मामले में अब पुलिस भी सतर्कता के साथ इस मामले के हर एक पहलू से पर्दा उठाने के लिए मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच करने में जुटी है और पता करने का प्रयास कर रही है कि क्या सच में भैंसली के भूप सिंह के घर में रहस्यमयी रूप से आग लग रही है या फिर कुछ और. जो वारदात को पुलिस से बचाने के लिए इस तरह का खौफ और डर पैदा कर इस रहस्यमयी आग लगा रहा है

जानें क्या है मामला…
गांव भेंसली के भूपसिंह जिनकी 82 वर्षीय दादी की एक फरवरी को मौत हुई और इसके 13 दिन बाद 4 साल के गर्वित की मौत और इसके 14 दिन बाद 7 साल के अनुराग की मौत हो गयी, जिसके बाद भूपसिंह के घर में अचानक से कभी दीवार पर रखे कपड़ों में आग लग रही है तो कभी घर में रखे सामान में तो कभी पशु चारे में आग लग रही है जिसे कोई जादू, टोना मान रहा है तो कोई तंत्र विद्या. इसके बाद ग्रामीण दहशत में है और स्थानीय संसाधनों से घर में लग रही आग को बार-बार बुझा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : 5 महीने पहले कोटा से लापता हो गया था छात्र, बोला – IIT करने में लग जाते 6 से 8 साल…मुझे जल्दी अमीर होना

पुलिस वैज्ञानिक तरीके से कर रही अब जांच
वहीं अब चूरू पुलिस इस पूरे मामले की सांइटिफिक तरीके से जांच करने में जुट चुकी है. पुलिस ने कोर्ट की स्वीकृति से एक मृत बच्चे के शव को वापस बाहर निकलवाकर मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करवाया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अब आगे का कदम उठाएगी.

एसपी जय यादव ने बताया कि भैंसली में रहस्यमयी तरीके से आग लगने के मामले में पुलिस पुख्ता सबूत के साथ आगे बढ़ रही है. पुलिस अब इस मामले की वैज्ञानिक पद्धति से जांच करने में जुटी है. पुलिस ने कोर्ट से स्वीकृति लेकर एक मृतक बच्चे का दफनाया हुआ शव बाहर निकलवाकर उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम भी करवाया है. जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj