जानते थे नाराज होंगी सुनीता, फिर भी कबूल किया शादी के बाद दिव्या भारती से प्यार, गोविंदा बोले- ‘भाग्य को जो…’

मुंबई. गोविंदा बीते कई दिनों से चर्चा में हैं. उन्होंने हाल में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना की सदस्यता ली है. गोविंदा अब पहले जैसे सुपरस्टार नहीं रहे, लेकिन जब वह सुपरस्टार थे तो उनके साथ कई एक्ट्रेसेज काम करना चाहती थी. उनमें से एक एक्ट्रेसज दिव्या भारती भी थीं. दिव्या भारती खुद भी स्टार एक्ट्रेस थीं. उनके साथ भी एक्टर्स काम करना चाहते थे. वह अपने दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं. उनके करोड़ों दीवाने थे. कई एक्टर्स का दिल उनपर आया, उनमें से एक गोविंदा भी थे.
गोविंदा ने स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में दिव्या भारती के प्रति अपनी फीलिंग्स को लेकर खुलकर बात की. गोविंदा ने बताया कि उस समय सुनीता से शादी होने के बावजूद भी उन्हें दिव्या से प्यार था. गोविंदा ने भाग्य पर भरोसा जताते हुए कहा कि जो होना है वो होकर रहेगा. वह दिव्या के स्टनिंग लुक और अट्रैक्टशन से प्रभावित थे.
गोविंदा ने जूही चावला और दिव्या भारती के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर होने की बात स्वीकार की. वह जानते थे कि उनकी पत्नी सुनीता नाराज हो सकती हैं. उन्होंने दिव्या को अट्रैक्टिव बताया. 90 के दशक के दौरान, गोविंदा का नाम अक्सर कई एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाता था, जिनमें दिव्या भारती भी शामिल हैं.
दिव्या भारती की 19 की उम्र में हुई मौत
गोविंदा और दिव्या भारती ने फिल्म ‘शोला और शबनम’ और ‘जान से प्यारा’ में साथ काम किया. इसके अलावा दोनों फिल्म ‘आंदोलन’ में भी साथ काम करने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से दिव्या की मौत हो गई. दिव्या ने महज 19 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ दिया. उनकी मौत 5 अप्रैल 1993 को अपने अपार्टमेंट्स से गिर कर हुई. उनकी मौत भी एक मिस्ट्री बनकर रह गई.
दिव्या भारती की साजिद नाडियावाला से हुई शादी
दिव्या भारती ने 10 मई 1992 को साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. दोनों को मिलवाने में गोविंदा अहम रोल निभाया था. साजिद और दिव्या की पहली मुलाकात ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग के दौरान हुई, जहां दिव्या को गोविंदा के साथ कास्ट किया गया था. साजिद उस वक्त ‘ज़ुल्म की हुकूमत’ के लिए गोविंदा के साथ काम कर रहे थे. गोविंदा के जरिए दिव्या से मिले और उनकी सुंदरता पर मोहित हो गए और उनसे शादी कर ली थी.
.
Tags: Bollywood actress, Govinda
FIRST PUBLISHED : April 8, 2024, 09:28 IST