जानिए कौन हैं ‘Maxtern’ उर्फ सागर ठाकुर, जिनके पीछे पड़े हैं Elvish Yadav? | who is youtuber Maxtern aka sagar thakur whose controversy viral with

कौन हैं यूट्यूबर मैक्सटर्न?
मैक्सटर्न उर्फ सागर ठाकुर गेमिंग से जुड़े वीडियो बनाते हैं। वह दिल्ली के रहने वाले हैं और साल 2017 से सोशल मीडिया पर वीडियोज बना रहे हैं। मैक्सटर्न के यूट्यूब पर 1.6 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। जबकि इंस्टाग्राम पर 8,90,000 और एक्स पर 2,50,000 के आसपास फॉलोअर्स हैं। मैक्सटर्न 2021 से एल्विश यादव को जानते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में एल्विश ने काफी नफरत और प्रोपैगेंड फैलाने की कोशिश की है, जो उन्हें पसंद नहीं आया।
Elvish Yadav-Maxtern झगड़े में ध्रुव राठी की एंट्री, जानें यूट्यूबर ने किसको किया सपोर्ट?
कैसे शुरू हुआ एल्विश यादव और मैक्सटर्न का झगड़ा?
दरअसल, ISPL मैच के दौरान एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी की फोटो को मैक्सटर्न ने ट्वीट किया था। इस पर एल्विश ने जवाब दिया कि भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं। इसके बाद मैक्सटर्न और एल्विश यादव के बीच सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई, फिर दोनों की मीटिंग फिक्स हुई। लेकिन जब दोनों मिले तो एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
MS Dhoni की वाइफ और IPL स्पॉट फिक्सिंग पर 11 साल बाद इस एक्टर ने किया खुलासा, कहा- ‘उनके साथ बैठने से फंसा…’
मैक्सटर्न ने एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस में FIR भी दर्ज करवाई, लेकिन उन्हें पुलिस की तरफ से वो सपोर्ट नहीं मिला, जिसके बाद सागर ने एक वीडियो शेयर करते हुए हरियाणा CM मनोहर लाल खट्टर से मदद की गुहार लगाई।