जानिए राजस्थान में आप कहां-कहां करवा सकते हैं कोरोना टेस्ट, देखें पूरी सूची Rajasthan News- Jaipur News- Covid-19- know where you can get corona test done in the state- read the complete list

आपदा की इस घड़ी में राजस्थान में कुल स्थानों 67 पर कोरोना टेस्ट किये जा रहे हैं. इन स्थानों पर एक दिन में 78,372 जांच प्रतिदिन करने की क्षमता है. राजस्थान में सरकारी कोरोना जांच केन्द्रों पर जांच पूरी तरह से नि:शुल्क है. वहीं, निजी अस्पतालों में प्रति टेस्ट 350 रुपये निर्धारित है. राज्य में कोरोना जांच के लिए यहां सुविधा उपलब्ध है.
मेडिकल कॉलेजों में यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध
राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर (SMS RUHS) समेत अजमेर, कोटा, बीकानेर, झालावाड़, जोधपुर, भरतपुर, उदयपुर, भीलवाड़ा, पाली, डूंगरपुर, बाड़मेर, सीकर और चूरू के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच निःशुल्क की जा रही है.इन जिला अस्पतालों में भी नि:शुल्क जांच
प्रदेश के झुंझुनू, सिरोही, जालोर, बांसवाड़ा, नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, हनुमानगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बूंदी, बांरा टोंक, दौसा, करौली और कोटपूतली सरकारी अस्पतालों में भी कोरोना की नि:शुल्क जांच करवाई जा सकती है.
इन निजी मेडिकल कॉलेजों में शुल्क देकर जांच
निजी मेडिकल कॉलेज में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर, JNU मेडिकल कॉलेज जयपुर, निम्स मेडिकल कॉलेज जयपुर, उदयपुर में पैसिफिक इंस्टीट्यूट, अमेरिकन इंटरनेशनल उदयपुर, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर, पैसिफिक इंस्टीट्यूट गौरवा उदयपुर, अनंता मेडिकल कॉलेज राजसमंद में कोरोना की जांच सुविधा उपलब्ध है. यहां भी 350 रुपये देकर जांच करवाई जा सकती है. यह शुल्क राज्य सरकार की ओर से तय किया गया है.
इन निजी लैब में होता है कोरोना टेस्ट
राजस्थान में कुल 21 मेडिकल लैब में भी कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इनमें राजधानी जयपुर में बी-लाल लैब, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल लैब, कृष्णा डायग्नोस्टिक, सूर्यम डायग्नॉस्टिक, ओके लैब, नारायणा ह्दयालय लैब, कार्डिस लैब, टेक केयर लैब, रिलायबल डायग्नोस्टिक सेंटर, केयेलवेल, माइक्रोचैक प्री सीजन लैब, एम जैनिक्स लैब, मणिपाल लैब, अपेक्स अस्पताल लैब, डीकेम लैब और सरल डायग्नोस्टिक में यह जांच करवाई जा सकती है. इनके अलावा जोधपुर में गोयल अस्पताल और एक्यूएमडी एक्स लैब समेत डीएमआरसी एम्स में भी सरकार की अनुमति के बाद कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.