जापान में फिर आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता | Earthquake of magnitude 4.7 hits Japan

कितनी रही भूकंप की गहराई?
जापान में आज आए इस भूकंप की गहराई 25.4 किलोमीटर रही।
On 2024-03-13, at 07:08:44 (UTC), there was an earthquake around 85 km E of Isen, Japan. The depth of the hypocenter is about 25.4km, and the magnitude of the earthquake is estimated to be about 4.7.https://t.co/MZEFQxrB6X pic.twitter.com/l2LJhJ4fCO
— World EQ Locator (@WorldEQLocator) March 13, 2024
झटका हुआ महसूस
जापान में आज आए इस भूकंप की वजह से प्रभावित क्षेत्र में लोगों को झटका महसूस हुआ। इससे कई लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल भागे।
नहीं हुआ नुकसान
जापान में आज आए इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ।
भूकंप के मामलों का बढ़ना है चिंता की बात
दुनियाभर में भूकंप के मामलों में इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल तुर्की (Turkey), सीरिया (Syria), मोरक्को (Morocco), अफगानिस्तान (Afghanistan), नेपाल (Nepal) और चीन (China) में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान में आए भूकंप ने भी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंता की बात है।
यूक्रेन की मदद के लिए फिर आगे आया अमेरिका, 2,486 करोड़ की सैन्य सहायता का किया ऐलान