जायसवाल- ऋतुराज की जोड़ी करेगी ओपनिंग, क्या डेथ ओवर का स्पेशलिस्ट होगा प्लेइंग XI से बाहर? दोनों टीमों में 1 बदलाव संभव
हाइलाइट्स
अर्शदीप सिंह 8 ओवर में 1 विकेट के लिए 87 रन लुटा चुके हैं
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में धाकड़ बैटर की हो सकती है एंट्री
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज सील करने के इरादे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी शुरुआती दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत ने विशाखापत्तन में खेले गए पहले टी20 में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी वहीं तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 44 रन से ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने पहुंची थी. हालांकि टीम में कई बदलाव किए थे. दोनों टीमें तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.
गुवाहाटी ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) की जोड़ी ओपनिंग में उतरेगी. दोनों ने पहले टी20 में कुछ खास कमाल नहीं किया था लेकिन दूसरे टी20 में दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ने तिरुवनंतपुरम टी20 में 35 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी की. रोहित शर्मा अपने टी20 करियर का आगे बढ़ाएंगे या नहीं, अभी इसपर कुछ भी नहीं कहा जा सकता. तीसरे नंबर पर ईशान किशन का उतरना तय है.
IND vs AUS 3rd T20 Pitch Report: कैसी है गुवाहाटी की पिच? भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले जानिए रिपोर्ट कार्ड
2018 में डेब्यू… अब मिली टीम की कप्तानी, IPL में कैसा है शुभमन गिल का रिकॉर्ड, जानिए सबकुछ
अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट के लिए लुटाए 87 रन
लेफ्ट हैंड तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 में असरहीन रहे. उन्होंने 8 ओवर में 87 रन लुटाए हैं जबकि उनके खाते में सिर्फ एक विकेट आया है. डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले अर्शदीप मौजूदा सीरीज में अपनी लाइन और लेंथ से भटकते नजर आए हैं. ऐसे में अर्शदीप सिंह की जगह तीसरे टी20 में आवेश खान को मौका मिल सकता है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में ट्रेविस हेड की वापसी हो सकती है जो मौजूदा सीरीज में पहला मैच खेलने का इंतजार कर रहे हैं. हेड ने वनडे विश्व कप फाइनल में शानदार शतक जड़कर कंगारू टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था.
भारत की संभावित XI: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) , रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), शॉन एबॉट, केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ, तनवीर संघा.
.
Tags: Arshdeep Singh, Avesh khan, IND vs AUS, India vs Australia, Travis Head
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 23:17 IST