जालूपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर दो शातिर चोर गिरफ्तार | History sheeter of Jalupura police station, two vicious thieves arrest

चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक मुकदमें
जयपुर
Published: January 11, 2022 08:55:41 pm
जालूपुरा थाना पुलिस ने चोरी करने के आरोप में दो शातिर चोरों को पकड़ा हैं। पकड़े गए आरोपी जालूपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के खिलाफ चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने चोरों के कब्जे से पानी की दो मोटर, चोरी करने के लिए औजार और घटना के समय काम में लिया गया ऑटो जब्त किया हैं।
डीसीपी (दक्षिण) मृदुल कच्छावा ने बताया कि 9 जनवरी को परिवादी पारस बिछावत निदेशक एकाजल प्रा. लि. ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि उनकी कंपनी के द्वारा जयपुर शहर मं निशुल्क जल योजना के तहत एमआई रोड पर होम गार्ड पुलिस लाइन के पास यूनिट लगा ऱखी थी। 8 जनवरी को चोर केबिन तोड़कर पानी की दो मोटर चुरा ले गए।

जालूपुरा थाने के हिस्ट्रीशीटर दो शातिर चोर गिरफ्तार
इस तरह पकड़ा-
थानाप्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज से आस-पास के संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस ने इस मामले में एमआईरोड जालूपुरा हाल नाई की थड़ी रामगढ़ रोड आमेर निवासी नोशाद खान (32) पुत्र शफीक मोहम्मद और एमआईरोड जालूपुरा निवासी शरीफ खान (27) पुत्र शफीक मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से पानी की दो मोटर और मोटर खोलने के औजार और चोरी करने के लिए काम में लिया गया ऑटो को जब्त कर लिया।
कई दर्जन मामले है दर्ज
पुलिस ने ब ताया कि आरोपी नौशाद खान के खिलाफ जयपुर में चोरी, लूट आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के जालूपुरा लालकोठी, नाहरगढ़, कोतवाली, माणक चौक और शास्त्री नगर में कुल 20 प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरह आरोपी शरीफ खान के खिलाफ जयपुर शहर में मारपीट, चोरी, लूट आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के जालूपुरा, लालकोठी, नाहरगढ़, कोतवाली, आदर्श नगर, सोडाला और शास्त्री नगर में 27 प्रकरण दर्ज हैं।
अगली खबर