जिंदा रहने के लिए एक मुलाकात जरूरी…. | Ravindra Manch Society#shaam-a-kawwali#Ravindra Rangotsav

रवींद्र मंच सोसायटी की ओर से रवींद्र रंगोत्सव के तहत मंगलवार को ‘शाम ए कव्वाली’ का आयोजन मुख्य सभागार में किया गया। प्रबंधक रवींद्र मंच सैयद शीराज अली जैदी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अदाकारा डॉ. अलका राव का स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जयपुर
Published: December 28, 2021 09:45:09 pm
रवींद्र मंच पर ‘शाम ए कव्वाली’ का आयोजन
जयपुर।
रवींद्र मंच सोसायटी की ओर से रवींद्र रंगोत्सव के तहत मंगलवार को ‘शाम ए कव्वाली’ का आयोजन मुख्य सभागार में किया गया। प्रबंधक रवींद्र मंच सैयद शीराज अली जैदी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अदाकारा डॉ. अलका राव का स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
‘शाम ए कव्वाली’ में साबरी ब्रदर्स अमीन साबरी, आमीर साबरी तनवीर साबरी, अब्दुल हक, अब्दुला साबरी और उनकी टीम ने कव्वालियां पेश की जिसमें फिल्म ‘हिना’ की मशहूर कव्वाली ‘देर ना हो जाए’, फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में इनके द्वारा गाई गई कव्वाली ‘जिंदा रहने के लिए एक मुलाकात जरूरी है’….. और ‘छाप तिलक की सब छीनी मोसे नैना मिला कर’ और ‘देरो हरम का मालिक है’ प्रस्तुत की गई। इसमें समीर साबरी, शब्बरी साबिर और मतिन साबरी ने कोरस पर साथ दिया, तबले पर नईम, आसिफ, आकीब द्वारा बैंजो पर साथ दिया। कार्यक्रम का संचालन आरडी अग्रवाल ने किया। अंत में विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी कलाकारों का अभिवादन किया।

जिंदा रहने के लिए एक मुलाकात जरूरी….
कर्मचारी हुए सम्मानित
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक स्तर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पी.के.सामंतराय ने उत्तर पश्चिम रेलवे चिकित्सा विभाग के 37 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान किए। कोविड प्रोटोकॉल के चलते जयपुर (स्थानीय) को छोड़कर सभी मंडल और यूनिट के पुरस्कृत होने वाले कर्मचारी इस पुरस्कार समारोह में ऑनलाइन शामिल हुए और उनको संबंधित मण्डलों पर ही पुरस्कार दिए गए। समारोह के अंत में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक ने कोविड की संभावित तीसरी लहर की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए।
अगली खबर