Health
जिद्दी शुगर से लेकर पेट की चर्बी तक का काल बनता है यह आटा, वजन कम करना भी हो जाता है आसान, रोज करें सेवन

01

मल्टीग्रेन आटे कई अनाज को मिक्स करके बनाया जाता है. आप इसमें ज्वार, बाजरा, साबुत अनाज, रागी, सोया, ओट्स, मक्का, छोले, बादाम आदि मिलाकर बना सकते हैं. अपने स्वादानुसार कम से कम तीन तरह के अनाज से मल्टीग्रेन आटे को बनाया जा सकता है. Image: Shutterstock