Entertainment
जब घर में चोरी-छुपे घुसा आशिक, एक्ट्रेस ने छोटी ड्रेस पहनना किया बंद, पिता ने बदल डाला घर का नक्शा

07
मधु ने बताया कि तब प्रियंका के पापा ने उन्हें बिठाकर बात की, तो बातचीत का नतीजा ये हुआ कि प्रियंका ने अपने कपड़े पहनने का ढंग बदल दिया. वे बोलीं, ‘मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या बात की. वो अगले दिन स्कूल से आई और बोलीं कि उन्हें शॉपिंग करनी है. मैं उसे ले गई और उसने बहुत ही सिंपल और हल्के रंग के कपड़े चुने, सारे सलवार-कुर्ते. उसने ऑफ व्हाइट, ब्राउन, बेज जैसे रंग चुने ताकि वो फीके दिखे.’ (फोटो साभार: Instagram@priyankachopra)