जिले में बरसी मावठ, किसानों के चेहरे खिले उठे, ठंड बढ़ने से अच्छी होगी फसल

कृष्ण कुमार/नागौर : नागौर जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली और जगह जगह पर नागौर में बूंदाबादी देखने को मिली. यह बूंदाबांदी देर रात तक हो रही थी. वहीं सुबह से नागौर में आसमान में घने बादल छाऐ हुए हैं. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. वहीं नागौर के आस पास के क्षेत्र यानि खींवसर से आगे नागौर व करवड़ बाईपास पर बर्फबारी भी हुई. जिसके कारण तापमान में हलचल हुई.
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में यही हाल रहना वाला है. जिसमें कभी बारिश या बूंदाबादी हो सकती है. वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम 23° सेल्सियस व न्यूनतम 12° सेल्सियस तक रहे सकता है. आज भी नागौर जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जिले भर में बारिश तथा तेज ठंडी हवा चल सकती है. इस दौरान जिले मे बर्फबारी व तेज मेघगर्जना देखने को मिल सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में नए पश्चिमी विकशॉप सक्रिय होने से रविवार को राज्य में उत्तर पूरी हवाओं का एक ट्रफ बना तथा वायुमंडल के ऊपरी स्तर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से नागौर से पश्चिमी राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो गया.
जिले मे सीजन की पहली मावठ होने की वजह से सर्दी मे बढ़ोतरी तो होगी. परन्तु रबी के फसलो का फायदा भी होगा. कृषि विशेषज्ञों को कहना की बारिश में सरसों, गेहूं, जीरा, चना आदि फसलों को फायदा होगा केवल सूखने के लिए पानमंथी में बारिश से नुकसान होगा.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 23:03 IST