जिसके बारे में सुनकर भी आएगी घिन वहीं छिपाई गई थी शराब, तस्करों का गजब कारनामा देख पुलिस हैरान

हाइलाइट्स
शराब तस्करों की घिनौनी करतूत आई सबके सामने.
शौचालय की सफाई टंकी में बना दिया था तहखाना.
गोपालगंज पुलिस की कार्रवाई, दो दिनों में दो टैंकर जब्त.
गोपालगंज. नए साल में जश्न मनाने के लिए शराब तस्करों को तो टैंकरों को अलग अलग जगहों से पुलिस ने जब्त किया है. पहली घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र की है, जहां पुलिस ने 1347 लीटर शराब के साथ पश्चिम चंपारण के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. दूसरी घटना बैकुंठपुर पुलिस की कार्रवाई की है, जहां पुलिस ने शौचालय सफाई टैंक में भरकर लाई जा रही करीब 1080 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया है. तस्करी के नायाब तरीके को देख पुलिस भी हैरान है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि बैकुंठपुर थाना अंतर्गत 1080 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है जो कि शौचालय साफ करने वाले टंकी के अंदर तहखाना बनाकर तस्करी की जा रही थी. सूचना पाते ही पुलिस ने टंकी व शराब को जब्त कर लिया है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी की शौचालय सफाई टंकी में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने यूपी की तरफ से आनेवाली सभी गाड़ियों की सघन जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान शौचालय सफाई टैंक में छिपाकर रखी गई दोनों टैंकरों से करीब 2400 लीटर विदेशी शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया.
बता दें कि इससे पहले स्टेबलाइजर, गैस सिलेंडर, बाइक की टंकी, एम्बुलेंस, बोलेरो की हेडलाइट में शराब तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं. बहरहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा है. वहीं, लगातार चल रही शराब तस्करों पर कार्रवाई से पुलिस उम्मीद जता रही है कि जिले में शराब तस्करी में कमी आएगी.
.
Tags: Bihar crime news, Bihar Liquor Smuggling, Bihar News, Gopalganj Police
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 16:03 IST