जीत से पहले जश्न! मतगणना के पहले कहीं आतिशबाजी, तो कहीं ढोल की थाप पर थिरके कार्यकर्ता

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो गई. 199 विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है. वहीं मतगणना से पहले नेताओं के समर्थकों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. राजधानी जयपुर से एक वीडियो सामने आया है, इसमें वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही आतिशबाजी की जा रही है. ये वीडियो भाजपा नेता सतीश पूनिया के घर के बाहर का बताया जा रहा है.
राजस्थान में मतगणना शुरू होने से पहले बीजेपी नेता सतीश पूनिया के घर के बाहर आतिशबाजी शुरू हो गई. ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय के बाहर से सामने आया है. जहां कार्यालय के बाहर पार्टी के समर्थक ढोल-नगाडे़ बजाते दिखाई दिए. इसके साथ ही नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते भी नजर आए. कार्यालय के बाहर जमकर आतिशबाजी होती भी दिखाई दे रही है. तो वहीं पार्टी कार्यालय के भीतर सुबह से ही भारी संख्या में लड्डू मंगाए गए.
नेता कर चुके हैं प्रत्याशियों से मुलाकात
कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बीते 3 दिनों में 13 निर्दलीय प्रत्याशियों से संपर्क कर चुके हैं. भाजपा की ओर से वसुंधरा राजे 110 पार्टी प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों से मुलाकात कर चुकी हैं. राजस्थान में प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ भी काफी सक्रिय हैं.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): मतगणना शुरू होने से पहले जयपुर में पटाखे फोड़े जा रहे हैं। वीडियो भाजपा नेता सतीश पूनिया के निवास के बाहर से है। pic.twitter.com/ddXrEcxw4y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
25 नवंबर को हुआ था राजस्थान में चुनाव
राजस्थान विधानसभा की कुल 200 सीटों में से 199 सीटों पर बीते 25 नवंबर को चुनाव हुआ था. जिसमें डाक पत्रों के जरिए 4 लाख 66 हजार 881 वोट पड़े. सुबह आठ बजे से ही इनकी गिनती शुरू हो गई. इसके अलावा ईवीएम के जरिए 3 करोड़ 92 लाख 11 हजार 399 मत पड़े हैं. राजस्थान में निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच 2552 टेबलों पर 4180 राउंड में की जा रही है. मतगणना के लिए 1121 एआरओ की ड्यूटी लगाई गई है.
.
Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly Election
FIRST PUBLISHED : December 3, 2023, 10:34 IST