जुनून हो तो ऐसा, अपने आइडल कुमार सानू से मिलने 1200 KM की साइकिल यात्रा कर मुंबई पहुंचा झुंझुनूं का युवक
रविंद्र कुमार, झुंझुनूं. हर किसी का एक सपना होता है कि वह जिसे अपना आदर्श मानता है, एक बार तो उनसे जरूर मिले. ऐसा ही कुछ करके दिखाया झुंझुनू जिले के रहने वाले एक युवक राकेश बालोदिया ने. वह अकेले साइकिल यात्रा करके 1200 किलोमीटर दूर मुंबई में रह रहे अपने आइडल कुमार सानू से मिलने पहुंचा.
आपको बता दें कि राकेश बालोदिया खुद एक गिटार वादक है. वह गिटार बजाने के साथ में ही गाते भी है. बचपन से ही वह कुमार सानू को अपना आइडल मानते हैं और उन्होंने काफी समय से यह सपना संजो रखा था कि वो उनसे मिलें. उन्होंने बताया कि वह कई बार उनसे मिलने के लिए प्रयास कर चुके थे, लेकिन मिल नहीं पा रहे थे. हालांकि इस बार उन्होंने फैसला लिया कि वो साइकिल से मुंबई जाएंगे, फिर कुमार सानू से मिलेंगे.
राकेश ने कुमार सानू से मिलने के लिए बहुत बार उनकी टीम से बात कर प्रयास किया लेकिन उनका समय निश्चित नहीं हो पा रहा था. ना ही उनकी कोई बात हो पा रही थी तो तब उन्होंने यह फैसला लिया कि वह साइकिल से यात्रा करके मुंबई जाएंगे. उसके पश्चात उनसे मिलेंगे.
उन्होंने झुंझुनू से 30 जुलाई को अपनी यात्रा शुरू की और वह 4 अगस्त को मुंबई पहुंचे, मुंबई पहुंचने के बाद कुमार सानू ने उन्हें अपने घर बुलाया, राकेश कुमार ने अपने घर से निकलने से पहले एक रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाली. वह रील कुमार सानू की टीम तक पहुंची. उसके बाद कुमार सानू की टीम लगातार उनसे संपर्क में रही. उनके मुंबई पहुंचते ही उन्हें कुमार सानू ने अपने घर बुलाया.
कुमार सानू से मिलकर राकेश भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि यह उनके लिए बहुत ही शानदार पल था. जिनकों वह काफी सालों से आदर्श मान रहे थे उनसे आज वह मिले. राकेश ने बताया कि कुमार सानू के गाने उन्हें बहुत पसंद है. उनके गानों में जो एहसास होता है वह उनको बहुत फॉलो करते है.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Mumbai, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 21:16 IST