जेल में चल रहा था सर्चिंग अभियान, शौचालय में कैदियों की करतूत देख चौंक गई पुलिस, जानें ऐसा क्या मिला?

अलवर. अलवर के केन्द्रीय कारागृह में सघन चैकिंग अभियान के दौरान हार्डकोर बदमाशों के पास से 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उसके बाद चारों बदमाशो को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल प्रशासन की ओर से इस संबंध में शुक्रवार देर रात कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. यहां के जेल स्टाफ पर कैदियों से रंगदारी मांगने का आरोप है. उसके बाद कोतवाली पुलिस ने जेल में सर्च अभियान चलाया.
अलवर कोतवाली के सहायक पुलिस निरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया कि अलवर डीएसपी मुक्ति यदुवंशी ने चार बंदियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गुरुवार की शाम को जेल में जांच की गई थी. वहां जेल के वार्ड नंबर 1 के बैरक नंबर 3 के जंगले के नीचे जमीन में गढ्ढे से मोबाइल बरामद किए गए. वहीं दो मोबाइल शौचालय से बरामद किए गए. हालांकि ये सभी मोबाइल टूटी हालात में थे. उनमें सिम नहीं थी.
कैदियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस के अनुसार जिन कैदियों के पास ये मोबाइल पाए जाने की पुष्टि हुई है उनमें अजय चौधरी ,यशपाल, मोनू और कपिल पहलवान शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जहां से ये मोबाइल बरामद हुए हैं उस बैरक में ये ही बंदी रहते हैं. इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि उनके पास यह मोबाइल कैसे पहुंचे और किसने पहुंचाये?
जेलकर्मियों रंगदारी मांगने का आरोप
उल्लेखनीय है कि 26 दिसंबर को हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में बंद एक कैदी यशपाल के परिजनों ने आरोप लगाया कि लगाया था कि जेल के जेलर सहित अन्य कर्मचारी मारपीट नहीं करने की एवज में उनसे लगातार रंगदारी मांग रहे हैं. गत 1 वर्ष में वे बतौर रंगदारी 90500 रुपये दे चुके हैं. संबंधित कैदी के परिजन अलवर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजपाल से मिले थे.
जेल में पहले भी मोबाइल मिल चुके हैं
उसके बाद उन्होंने इस संबंध में अलवर शहर कोतवाली को जांच के आदेश दिए थे. आदेश के बाद 28 दिसंबर की शाम को पुलिस उपाधीक्षक मुक्ति यदुवंशी के नेतृत्व में एक टीम ने जेल में सर्च कार्रवाई की गई. वहां से ये चार मोबाइल बरामद हुए. इससे पहले भी अलवर केंद्रीय जेल में मोबाइल मिलने के मामले सामने आ चुके हैं.
.
Tags: Alwar News, Crime News, Jail, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 20:03 IST