Entertainment
जैड हदीद ने एक्स-गर्लफ्रेंड पर लगाए संगीन आरोप, सलमान खान पर कमेंट करने के लिए भी लताड़ा, बोले- ‘मत भूलों कि…’

02

जैड हदीद ने एक लंबे नोट में लिखा, “यह झूठ बोलने, ड्रग्स, वेश्यावृत्ति और शराब को छोड़ने का समय है और समझें कि आपने क्या कहा था जब आपके 2000 फॉलोवर्स थे और आप कुछ भी नहीं थे. यह मत भूलो कि तुम्हें किसने बनाया और तुम कहां से आई हो. आपकी बायोपॉलर पर्सनैलिटी बहुत बदसूरत और अश्लील है, इसलिए इसका इससे कोई लेना-देना नहीं है.”