जोधपुर का डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज चाइल्ड केयर में राजस्थान में प्रथम । Dr SN Medical College of Suncity first in Child Care– News18 Hindi

चिकित्सा विभाग प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज को 14 मापदंडों के आधार पर उनको रैंक देता है. रैंकिंग में मापदंडों संक्रमण दर, मृत्यु दर, रेफर्ड केस, लामा, तीन दिन से कम ठहरना, कंगारू मदर केयर, कम वजनी बच्चों का वजन बढ़ाना, एंटीबायोटिक यूजेज और बेड ऑक्यूपेंसी ट्रेकिंग समेत 14 मापदंडों पर परखने के बाद रैंकिंग जारी की जाती है.
प्रदेश में यह है मेडिकल कॉलेजों की स्थिति
एसएनयूआई रैंकिंग मापदंडों के अनुसार जोधपुर का डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज पहले स्थान पर रहा है. दूसरे स्थान पर बीकानेर मेडिकल कॉलेज और तीसरे स्थान पर अजमेर का जनाना अस्पताल रहा है. जयपुर के गणगौरी अस्पताल को चौथा और अजमेर के मेडिकल कॉलेज को पांचवा स्थान मिला है. कोटा का मेडिकल कॉलेज छठे, जयपुर का जनाना अस्पताल सांतवे, उदयपुर मेडिकल कॉलेज आठवें, झालावाड़ मेडिकल कॉलेज नवें और महिला चिकित्सालय जयपुर दसवें स्थान पर रहा है. इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि राजधानी जयपुर का साधन संपन्न जेके लोन अस्पताल का टॉप 10 से बाहर होना है. जेके लोन अस्पताल को 11वां स्थान मिला है.
जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मेडिकल सुविधायें हैं यहां
उल्लेखनीय है कि जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यहां जयपुर के बाद सबसे ज्यादा मेडिकल सुविधायें हैं. हाल ही के बरसों में जोधपुर में चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े सुधार किये हैं. सीएम अशोक गहलोत ने पिछले दिनों ही जोधपुर में मेडिकल से जुड़े दो बड़े प्रोजेक्ट्स को जनता को समर्पित किया था. जोधपुर सीएम अशोक गहलोत का गृह क्षेत्र है.