जोधपुर में ‘एम.ए. पास चायवाला’ बेरोजगार युवाओं के लिए बना मिसाल
मुकुल परिहार
जोधपुर. सर्दियों में अगर चाय पर चर्चा ना हो तो न ही चाय का मजा है और ना ही सर्दी का.अगर हम बात करें खानपान की नगरी जोधपुर की तो अब जोधपुर में ‘M.A.PASS चायवाला’ बेरोजगार युवाओं के लिए भी अनूठी मिसाल बना है. जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र के बिश्नोई धर्मशाला के बाहर बाड़मेर जिले के धोरीमना गांव से आने वाले सुरेंद्र बिश्नोई उन सभी लोगों के लिए एक मिशाल पेश किए हैं. जो उच्च शिक्षा की डिग्री लेने के बाद भी बेरोजगार है.
एम.ए. पास चायवाला के नाम से अपनी चाय की दुकान चलाने वाले सुरेंद्र बिश्नोई राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर(PG) उत्तीर्ण है. इसी के साथ वह वर्तमान में भी वह शिक्षक बनने की तैयारी के लिए B.Ed की पढ़ाई भी कर रहे हैं .लेकिन उनकी पारिवारिक स्थिति और उनकी के प्रति लगन को देखते हुए उन्होंने जोधपुर की ओर रुख किया. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ एक चाय की दुकान लगाई जिसके लिए उन्होंने जोधपुर में ही ‘एमबीए पास चायवाला’ से प्रेरित होकर एम.ए. पास चायवाला नाम से दुकान लगाकर उन युवाओं को भी संदेश दिया जो हर कार्य को छोटा समझते हैं.
आपके शहर से (जोधपुर)
सुरेंद्र विश्नोई स्वयं सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक दुकान पर कार्य करते हुए पढ़ाई भी करते हैं .और शिक्षक बनने की तैयारी में भी पूरी लगन के साथ जुटे रहते है शहर के युवाओं के साथ ही विद्यार्थियों का भी इनकी दुकान पर जमावड़ा लगा रहता है. और उन्होंने उन युवाओं के सुविधा के लिए अपनी इस चाय की दुकान पर नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा भी उपलब्ध करा रखी है.
यहां आने वाला हर एक युवा उनके इस नवाचार से प्रेरित होता है और उनसे मार्गदर्शन भी लेता है. कई बार यहां आने वाले ग्राहक उनकी इस प्रतिभा को देखकर भी आश्चर्यचकित रह जाते हैं. इनकी चाय की दुकान के पास ही निजी शिक्षण संस्थान भी है. उन शिक्षण संस्थानों के लिए सुरेंद्र विश्नोई एक मिसाल बनकर कर उभरे है.
एम.ए. पास चायवाला के नाम से चाय की दुकान को संचालित करने वाले सुरेंद्र बिश्नोई का कहना है कि बाड़मेर जिले के धोरीमना गांव के निवासी है. पढ़ाई के प्रति उन्हें गांव से जोधपुर आना पड़ा. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से मैंने राजनीतिक विज्ञान में एम.ए. भी उत्तीर्ण किया और उसके बाद वर्तमान में B.Ed की शिक्षा में अध्ययनरत हैं. इसके साथ ही परिवार की स्थिति और काम के प्रति एक लगन थी और जोधपुर के ही एमबीए पास चाय वाले से प्रेरित होकर उन्होंने एम.ए. पास चायवाला के नाम से दुकान खोली. युवाओं को एक संदेश देने के लिए भी प्रेरणा का काम कर रहे हैं.
यह सुविधा है निःशुल्क
एम.ए. पास चायवाला की दुकान पर आने वाले हर ग्राहक के लिए यहां वाईफाई की निशुल्क सुविधा भी दी गई है. अक्सर यहां युवाओं का जमावड़ा लगा रहता है. जिसके देखते हुए युवाओं की मांग पर यहां निशुल्क फाइबर वाईफाई लगाया गया जिससे यहां आने वाले युवाओं और ग्राहकों को निशुल्क इंटरनेट की सुविधा भी मिलती है.
यहां स्थित है दुकान
शहर में युवाओं के लिए प्रेरणा बन रही MA. पास चायवाला की दुकान रातानाडा क्षेत्र के बिश्नोई धर्मशाला रोड पर स्थित है. भाटी चौराहे की तरफ से आने पर दुकान की दूरी मात्र 300 मीटर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 16:54 IST