जोधपुर में हृदय की इस जन्मजात बीमारी की हुई दुर्लभ सर्जरी, मरीज सांस फूलने समेत कई तकलीफों से था परेशान

पुनीत माथुर/ जोधपुर.जोधपुर संभाग के सबसे बड़े मथुरा दास माथुर अस्पताल में एक बार फिर एक दुर्लभ सर्जरी की गई है. सर्जरी के बाद अब मरीज की हालत ठीक है और जल्दी उसे छुट्टी दे दी जाएगी. डॉक्टरों की टीम ने हृदय के जन्मजात रोग एट्रियोवेंट्रिकुलर कैनाल डिफेक्ट की दुर्लभ सर्जरी की है.
डॉ. अभिनव सिंह ने बताया कि जैतारण निवासी बारह वर्षीय बच्चा जन्म के उपरांत दम फूलने की और अनायास नीले पड़ने की तकलीफ से जूझ रहा था. यह बीमारी गत 2 वर्षों में बढ़ गई थी. जिसके बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के सीटीवीएस वार्ड में मरीज भर्ती हुआ. जहां जांचो और इकोकार्डियोग्राफी में बच्चे के हृदय में जन्मजात रोग कंप्लीट एट्रियोवेंट्रिकुलर कैनाल डिफेक्ट के साथ टौफ की पुष्टि हुई. सर्जरी द्वारा हॉट को रिकंस्ट्रक्शन करने का निर्णय लिया गया. इस ऑपरेशन को बाईपास मशीन पर किया गया.ऑपरेशन के बाद बच्चे को सिटी आईसीयू में रखा गया. जहां मेडिकल पैरामीटर के नॉर्मल होने पर मरीज को वेंटिलेटर से हटाया गया और वह अब पूर्णता स्वस्थ है.
इस प्रक्रिया में हार्ट की झिल्ली पेरिकार्डियम को इस्तेमाल किया गया. हृदय के दाहिने हिस्से के आउटफ्लो ट्रैक में रुकावट पैदा कर रहे मस्कुलर बैंड को भी काटा गया और फेफड़ों की तरफ जाने वाली धमनियों को पेरिकार्डियम द्वारा अगुमेंट किया गया. यह थ्रीडाइमेंशनल रिपेयर होता है, जिसमे ह्रदय की नवनिर्मित दीवारों और वैलवो का परिमाप हार्ट के चैंबर्स के आयाम के आधार पर होना चाहिए क्योंकि इनमें सिकुड़न जानलेवा हो सकती है.
.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 20:29 IST