जोधपुर हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन से मांगा आसाराम का तीन महीने का मेडिकल रिपोर्ट, High Court summoned Asaram medical record of 3 months– News18 Hindi

इस मामले में अब दो सप्ताह बाद फिर सुनवाई होगी. कोर्ट ने गत 7 जुलाई को आसाराम के बेटे की याचिका पर सुनवाई करते हुए नामी आयुर्वेद चिकित्सक राघवन रमनकुट्टी से आसाराम का इलाज कराने की छूट दी थी. सांई की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव पुनालेकर ने कोर्ट से गुहार की थी कि याचिका को अंतिम सुनवाई के लिए आगे रख दें और अंतरिम राहत के तौर पर याचिकार्ता के पिता आसाराम का इलाज आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. राघवन रमनकुट्टी से जेल में ही कराने की अनुमति दी जाए. उसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था.
रिपोर्ट 2 सप्ताह बाद कोर्ट में पेश की जाएगी
आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट 2 सप्ताह बाद कोर्ट में पेश की जाएगी. इसके बाद आसाराम के अधिवक्ता आसाराम की मेडिकल रिपोर्ट में बताई गई स्थिति के अनुसार आगे आसाराम का इलाज केरल के अस्पताल या जोधपुर के करवड़ स्थित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय के अस्पताल में करवाने की गुहार फिर कोर्ट में दोहरा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि आसाराम की पिछले दिनों जेल में तबीयत खराब हो गई थी. उसके बाद आसाराम का पहले जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में और बाद में जोधपुर एम्स में इलाज चला था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.