झारखंड के इन स्कूलों में लापरवाही बतरने वाले प्राचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन, कई स्कूलों को शोकॉज

रांची. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाने एवं पठन पाठन सह प्रयास, प्रोजेक्ट इम्पैक्ट की जिलेवार समीक्षा के लिए गए जिलों में निरिक्षण के लिए गए अनुश्रवण दल के पदाधिकारियों की अनुशंसा पर राज्य शिक्षा परियोजना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाह पदाधिकारियों और स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. खूंटी शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता आलोक कुमार के विरुद्ध एक्शन लेते हुए तत्काल उनके वेतन भुगतान को अगले आदेश तक रोक दिया गया है.
कार्य में लापरवाही बरतने एवं राज्यस्तरीय अनुश्रवण पदाधिकारियों को निरिक्षण के दौरान सहयोग ना करने के मामले में आलोक कुमार को शोकॉज जारी किया गया है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी शोकॉज में आलोक कुमार की संविदा समाप्त करने की अनुशंसा भी की गयी है. इसी मामले में खूंटी शिक्षा परियोजना के सहायक अभियंता मनीष मोहन को भी शोकॉज जारी किया गया है. दोनों पदाधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए संतोषजनक जवाब ना मिलने पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.
तीन जिलों के 4 स्कूलों को शोकॉज
प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के अनुपालन में लापरवाही बरतने के मामले में सिमडेगा के दो और लातेहार के एक स्कूल को शोकॉज जारी किया गया है. सिमडेगा के एसएस +2 उच्च विद्यालय, कोलेबिरा और एसएस +2 उच्च विद्यालय, बोलबा, देवघर के राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, कोयरीडीह और लातेहार के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय, सरईडीह के प्राध्यापक और शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से शोकॉज जारी किया गया है. एसएस +2 उच्च विद्यालय, कोलिबिरा का औचक निरिक्षण करने गए अनुश्रवण दल के पदाधिकारियों ने स्कूल में जिम्मेदारी रजिस्टर ना होने, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों के आपसी समन्वय में कमी अथवा विद्यार्थियों की कम उपस्थिति के मामले में स्कूल को दोषी पाया, साथ ही अनुश्रवण के लिए गयी सिमडेगा टीम ने एसएस +2 उच्च विद्यालय, बोलबा को जिम्मेदारी पंजी, प्रोजेक्ट रेल, साफ़ सफाई समेत अन्य मामलो में दोषी पाते हुए कार्रवाई हेतु अनुशंसा भेजी, जिसके बाद दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों को शोकॉज जारी किया गया है. देवघर जिले में अनुश्रवण के लिए गयी टीम ने राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, कोयरीडीह के प्राचार्य और शिक्षकों को खेल सामग्रियों के क्रय के लिए मिलने वाली राशि के दुरूपयोग, स्कूल में मेंटेनेंस का अभाव, अटल टिंकरिंग लैब्स समेत अन्य प्रयोगशालाओं में सामग्रियों के अभाव का दोषी पाते हुए सभी के विरुद्ध शोकॉज जारी किया है. साथ ही इन शिक्षकों के वेतन को भी रोकने की अनुशंसा की गयी है.
प्राचार्य ने दिखाई कर्तव्यहीनता, सबका वेतन रुका
लातेहार जिले में अनुश्रवण के लिए गयी टीम के पदाधिकारियों ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सरईडीह में बच्चो की कम उपस्थिति, हाउसवाइस नोटिस बोर्ड के अभाव, छात्र छात्राओं को आईडी कार्ड निर्गत करने में लापरवाही समेत अन्य मामलो में स्कूल को दोषी पाते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की, जिसके बाद उक्त स्कूल के प्राचार्य समेत अन्य सभी शिक्षकों को शोकॉज जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी के वेतन को रोकने का आदेश जारी किया गया है.
जामताड़ा के 7 स्कूलों को 2 दिन का समय, होगी कार्रवाई
प्रोजेक्ट इंपैक्ट की समीक्षा के लिए गठित राज्यस्तरीय अनुश्रवण दल के पदाधिकारियों ने जामताड़ा के कुंडहित स्थित बागडेहरी राजकीयकृत उत्क्रमित विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नाला स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जामताड़ा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नारायणपुर के प्रधानाध्यापक और वार्डेन को राज्यस्तरीय टीम द्वारा दिए गए सुझावों के अनुपालन से संबंधित प्रतिवेदन फोटो के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Contract teachers, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 13, 2024, 13:06 IST