Rajasthan
झालावाड़ में मावठ, अलवर में चली सर्द हवा, बढ़ी सर्दी
जयपुर। अलवर जिले (alwar hindi news) में बुधवार को सुबह सर्द हवाएं चली जिससे सर्दी बढ़ गई। इस दिन अधिकतम तापमान घटकर 22 डिग्री पर आ गया जबकि एक ही दिन पहले अधिकतम तापमान 24 डिग्री था। इस दिन सुबह हवाएं ठंडी चली और दिन में धूप में तेजी रही। शाम को पांच बजे बाद फिर सर्द हवाएं चली जिससे मौसम में सर्दी बढ़ गई।
वहीं झालावाड़ जिले (jhalawar hindi news) के चौमहला, गंगधार कस्बे सहित क्षेत्र में बुधवार को मावठ (mawath) गिरने से मौसम सर्द हो गया। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। किसान फसलों के लिए इसे फायदेबन्द बता रहे हैं। चौमहला सहित क्षेत्र में दो दिनों से आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी थी एवं सर्दी का असर भी कम था। बुधवार दोपहर बाद आसमान में गहरे काले बादल छा गए। देर शाम को करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे सडक़ों पर पानी बह निकला।