झालावाड़ में ‘रावण’ ने डाला वोट और कहा, मैंने तो मतदान कर दिया…अब आपकी बारी, VIDEO
कोटा : कोटा, राजस्थान का एक प्रमुख औद्योगिक और शैक्षणिक शहर है. यह चंबल नदी के तट पर बसा हुआ है. कोटा अपने किलों, महलों, संग्रहालयों, मंदिरों और बगीचों के लिए लोकप्रिय है. कोटा शहर में देश के हर कोने से बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं. कोटा अपने बागों के लिये भी प्रसिद्ध है. यहां के मॉल पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं. कोटा को राजस्थान में शिक्षा नगरी के रूप में याद किया जाता है.
आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान था. मतदान के कई रंग देखने मिले. कई अलग-अलग जिलों से मतदान की तस्वीर तरह-तरह की सामने आ रही है कहीं पर शादी से पहले दूल्हा दुल्हन वोट करने पहुंचे हैं तो कहीं पर शादी के बाद इसी बीच एक और तस्वीर सामने आई जो की बेहद ही खास थी. यहां रावण पहुंच वोट डालने झालावाड़ जिले के चौमहला में एक मतदाता ने अनोखे अंदाज में मतदान किया भवानीण्डी के रहने वाले राजस्थानी कलाकार दिनेश दिलवाला ने रावण के भेष में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया.
आकर्षण का बना केंद्र
राजस्थानी कलाकार दिनेश दिलवाला रावण ने बताया कि आज रावण के भेष में वोट करने आये तो वही आमजन से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की. इस दौरान वोट डालने आते- जाते मतदाताओं के लिए उनका ये अनोखा अंदाज काफी समय तक आकर्षण का केंद्र बना रहा. मतदान केंद्र पर आते जाते लोग रावण के साथ फोटो खींच रहे थे तो वही सेल्फी ले रहे थे रावण का कहना था सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो.
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 22:18 IST