Rajasthan
झुंझुनूं की बेटी बनी नौसेना में लेफ्टिनेंट, ईशा बोलीं- नेवी के अससरों को जब..'

Isha Bijarania Inspirational Story: बचपन के सपने को पूरा करने के अगर बुलंद इरादों के साथ मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है. झुंझुनूं के बेरला गांव निवासी ईशा बिजारणिया ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है. पहले ही प्रयास में 19 साल की ईशा का चयन भारतीय नौसेना में टेक्निकल ब्रांच में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. देशभर की सिर्फ 9 बेटियों का चयन हुआ है, जिसमें ईशा एक हैं. (रिपोर्ट : कृष्ण सिंह शेखावत)