झुंझुनूं के बड़ागांव से बीकानेर तक सिर पर पानी की बोतल रख निकाली जल संरक्षण साइकिल यात्रा

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं : शेखावाटी सहित कई इलाकों में लगातार भूजल स्तर गिरता जा रहा है. बहुत सी ऐसी संस्थाएं हैं जो जल संरक्षण के लिए आमजन को जागरुक कर रही हैं जो पानी बचाने के लिए प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में पानी की फिजूलखर्ची को रोकने तथा बारिश का जल संरक्षण करने के संदेश को लेकर सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर आजादसिंह अपने सिर पर पानी की बोतल रख कर के साइकिल यात्रा निकाल रहें हैं. सूबेदार मेजर आजाद सिंह ने पानी बचाने के संदेश को लेकर पहले चरण में झुंझुनूं से बीकानेर तक सिर पर पानी की बोतल रखकर करीब दो सौ पचास किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी की हैं.
भूजल को सुधारने का कर रहे प्रयास
आजादसिंह ने बताया कि जल है तो कल है भूजल की फिजूलखर्ची और अत्यधिक दोहन तथा बरसात के पानी का संरक्षण नही करने से भूजल काफी नीचे जा चुका है. अब तो पाताल तोड़ मशीनें आ गई है. जो काफी गहराई से पानी उपलब्ध करवा रही है. पानी के अपव्यय को रोकने के लिए वे पूरे प्रदेश अलग-अलग चरण में साइकिल यात्रा करेंगे.
पहले चरण में झुंझुनूं से बीकानेर तक साइकिल यात्रा में उन्होंने सिर पर बोतल रखकर आमजन को पानी बचाने को लेकर संदेश दिया हैं. यात्रा के दूसरे चरण में वे अप्रैल माह में जयपुर से जोधपुर के लिए साइकिल यात्रा निकाल पानी बचाने का संदेश देंगे. यात्रा के दौरान आमजन को पानी की स्थिति के बारे में बताते हुए इसके दुरूपयोग और बर्बादी रोकने की अपील करेंगे.
झुंझुनूं से बीकानेर तक की साइकिल यात्रा
आपको बता दें कि सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर आजाद सिंह झुंझुनू के बड़ागांव के रहने वाले हैं. अभी सेना से सेवानिवृत होने के बाद क्षेत्र में गहरा रहे पानी के संकट से लड़ने के लिए आज एक समाज सेवी के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी झुंझुनूं से बीकानेर की साइकिल यात्रा दो दिन में पूरी की है. इस यात्रा के दौरान पानी की बोतल उन्होने अपने सर पर रख कर के यह यात्रा पूरी की है.
.
Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 20:37 IST