झुंझुनूं के विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रहे मार्कशीट समेत अन्य सर्टिफिकेट, जानें वजह

रविंद्र कुमार/ झुंझुनूं.झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर संचालित विद्यार्थी सेवा केंद्र काफी समय से बंद पड़ा है. जिसकी वजह से झुंझुनूं के विद्यार्थियों को डुप्लीकेट मार्कशीट और माइग्रेशन नहीं मिल पाने से उच्च अध्ययन के लिए एडमिशन लेने में परेशानीहो रही है.जानकारी के अनुसारसेवा केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी का दूसरी जगह पर ट्रांसफर होने की वजह से यह पद रिक्त हो गया था. इस पद पर अभी तक किसी अन्य कार्मिक को नहीं लगाने की वजह से अभी तक केंद्र शुरू नहीं हो पाया है.विद्यार्थी सेवा केंद्र झुंझुनूं के जेपी जानू स्कूल में संचालित था पर पिछले 8 महीने से यह बंद पड़ा है. यहां पर हर दिन 100 से ज्यादा अभ्यार्थी विभिन्न प्रकार की समस्याओं को हल करवाने के लिए आते हैं, लेकिनकेंद्र बंद मिलने की वजह से उन्हें परेशान होकर वापस लौटना पड़ता है. इसके लिए विद्यार्थी अजमेर जाने को मजबूर हैं.
उल्लेखनीय हैकि राज्य सरकार ने यह सुविधा सभी जिलों के विद्यार्थियों को प्रदान की थी.विद्यार्थी सेवा केंद्र खुलने से राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को अजमेर न जाकर लगभग सभी काम जिलों में खोले गए सेवा केंद्रों पर आसानी से हो जाते थे. जिसमें मुख्यत:अभ्यार्थी की मूल दस्तावेज खो जाने पर वह अपने डुप्लीकेट मार्कशीट वह माइग्रेशन उन्हें इन्हीं सेवा केंद्रों पर मिल जाते थे.सरकार ने सुविधा दी थी कि इसके लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन करके या तुरंत सेवा केंद्र पर पहुंचकर अपने खोई हुई मार्कशीट की डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकते थे.इन्हीं सेवा केंद्रों से विधार्थी अपने मार्कशीट में करेक्शन नाम जोड़ना इत्यादि प्रकार की सुविधाएं इन सेवा केंद्रों पर मिलती थी.
विधार्थी सेवा केंद्र की बंद होने के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि इसके लिए दोबारा आवेदन कर दिया गया है.मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बतायाकि इसकी लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही यह सेवा केंद्र फिर से शायद शुरू हो जाए.
.
FIRST PUBLISHED : August 06, 2023, 18:20 IST