झुंझुनूं बस डिपो की बदलेगी सूरत, नई बसें, मॉड्यूलर शौचालय और भी बहुत कुछ होगा खास

रविंद्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं में बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यहां रोडवेज बस डिपो को 5 करोड़ रुपए खर्च कर डेवलपमेंट किया जाएगा. डिपो में यात्रियों की सुविधा के लिए यह खर्च किया जाएगा. डिपो को संभागीय स्तर की तर्ज पर सुधार करने की ओर कार्य किए जाएंगे. बजट में घोषणा की गई थी कि प्रदेश के 82 रोडवेज बस डिपो में 32 नगर निकायों के डिपो को अपग्रेड किया जाएगा. साथ ही प्रदेश की पांच डिपो का जीर्णोद्धार किया जाएगा, इसमें एक झुंझुनूं जिले का बस डिपो भी सम्मिलित किया गया.
इसी कड़ी में प्रदेश के कई डिपो के काम तो अभी शुरू भी हो चुके हैं. झुंझुनूं बस डिपो में यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग ₹5 करोड़ खर्च किए जाएंगे. डिपो में सुविधाओं के विस्तार के लिए पूर्व में भी पैसे लगाए गए हैं. रोडवेज बस डिपो में सुधार के लिए लगातार ऐसे प्रयास किए जा रहे है. बस डिपो में जल्द ही नई बसों की शुरुआत भी की जाएगी.
इन चीजों पर खर्च होंगे 5 करोड़
रोडवेज बस डिपो में लगने वाले यह 5 करोड़ रुपए विभिन्न चीजों में सुधार के लिए काम में लिए जाएंगे. एक एसी वेटिंग हॉल बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को खुले में ना बैठना पड़े. अभी तक बस डिपो का प्रवेश द्वार नहीं बना हुआ है, इन पांच करोड़ रुपए में इसे भी सम्मिलित किया गया है. इसके अलावा जहां आज बसें खड़ी होती हैं वहां गंदगी के ढेर लगे हुए है उसमें भी सुधार कर एक पोर्च का निर्माण किया जाएगा.
भवन का भी रिनोवेशन शामिल किया गया है.आज यात्री बस डिपो में आते हैं तो शौचालय के लिए उन्हें काफी परेशान होना पड़ता है. इस रिनोवेशन में बस डिपो के एक मॉड्यूलर शौचालय भी बनाया जाएगा. साथ ही बस डिपो में एलईडी विंडो लगेगी, खिड़की, दरवाजे और पार्किंग के साथ ही दुकानें बनाई जाएंगी. इसमें दो विंडो बुकिंग के लिए व पूछताछ कार्यालय का निर्माण भी किया जाएगा.
.
Tags: Jhunjhunu news, Latest hindi news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 15:41 IST