झुंझुनूं में बुटीक पर 700 से लेकर 12 हजार तक के ओढ़ने, महिलाओं के बने पहली पसंद, VIDEO

रविन्द्र कुमार/ झुंझुनूं. शादी का सीजन शुरु हो चुका है, महिलाओं जी भरकर खरीदारी कर रही है. इस बीच झुंझुनू में औढने की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. झुंझुनू के मंडावा मोड पर स्थित कन्हा बुटीक पर महिलाओं के द्वारा लोकल की कढ़ाई के ओढनी की डिमांड काफी है यहां पर विभिन्न प्रकार की कढ़ाई के ओढ़नी महिलाओं को खरीदने के लिए मिल रहे हैं. साथ में ही इन ओढनों पर कढ़ाई का काम भी करवा कर दिलवाया जाता है.
इस बुटीक का संचालन करने वाली कमला देवी ने ओढनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह स्थानीय क्षेत्र में रंगे जाने वाले ओढ़ने अपने पास रखते हैं. इन ओढनों में मुख्यतः मोर गिटार इत्यादि की छपाई होती है. यह महिलाओं को काफी आकर्षित करती है. इसके अलावा इन ऑर्डरों पर गिटार हाथी स्वास्तिक इत्यादि प्रकार के छापे महिलाओं को काफी पसंद आते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ब्याह शादी के सीजन पर गिटार वह गमले वाले प्रिंट के ओढनों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है इसके अलावा महिलाएं ब्याह शादी की सीजन पर पोतवाले ओढ़नी भी ओढ़नी पसंद करती हैं.
1200 से लेकर 12000 तक मिलते है ओढ़ने
कमला देवी ने बताया कि उनकी बुटीक पर ₹700 से शुरू होकर₹12000 तक की रेंज के ओढ़ने मिलते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास मिलने वाले ओढ़ने हमेशा काम में लेने वाले भी हैं साथ में ही किसी प्रोग्राम में पहनने के लिए अलग-अलग महंगी ओढ़नी भी उनके पास अवेलेबल हैं. कमला ने बताया कि आज बहुत सारी डिजाइन चल रही हैं अब तो ग्राहक अपने साथ में डिजाइन लेकर आते हैं उसके बाद वह खुद की डिजाइन तैयार करवाते हैं. इनकी बुटीक पर मुख्यतः मंडावा झुंझुनू मुकुंदगढ़ के ओढ़ने मिलते हैं उन्हें बताया कि झुंझुनू में भी अच्छी छपाई अलग-अलग जगह पर होती है वहीं से वह खुद ग्राहकों के लिए अच्छी-अच्छी डिजाइन लेकर आते हैं.
ब्याह शादी की सीजन में महिलाएं खरीद रही हैं स्थानीय क्षेत्र की कढ़ाई के औढने. झुंझुनू के मंडावा मोड पर स्थित कन्हा बुटीक पर महिलाओं के द्वारा लोकल की कढ़ाई के ओढनी की डिमांड काफी है यहां पर विभिन्न प्रकार की कढ़ाई के ओढ़नी महिलाओं को खरीदने के लिए मिल रहे हैं. साथ में ही इन ओढनों पर कढ़ाई का काम भी करवा कर दिलवाया जाता है.
मोर- गिटार अन्य आकर्षक चीजों की होती है ओढने पर छपाई
बुटीक संचालक कमला देवी ने अपने ओढनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह स्थानीय क्षेत्र में रंगे जाने वाले ओढ़ने अपने पास रखते हैं. इन ओढनों में मुख्यतः मोर गिटार इत्यादि की छपाई होती है. यह महिलाओं को काफी आकर्षित करती है. इसके अलावा इन ऑर्डरों पर गिटार हाथी स्वास्तिक इत्यादि प्रकार के छापे महिलाओं को काफी पसंद आते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ब्याह शादी के सीजन पर गिटार वह गमले वाले प्रिंट के ओढनों की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है इसके अलावा महिलाएं ब्याह शादी की सीजन पर पोतवाले ओढ़नी भी ओढ़नी पसंद करती हैं.
कमला देवी ने बताया कि उनकी बुटीक पर ₹700 से शुरू होकर₹12000 तक की रेंज के ओढ़ने मिलते हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास मिलने वाले ओढ़ने हमेशा काम में लेने वाले भी हैं साथ में ही किसी प्रोग्राम में पहनने के लिए अलग-अलग महंगी ओढ़नी भी उनके पास अवेलेबल हैं. कमला ने बताया कि आज बहुत सारी डिजाइन चल रही हैं अब तो ग्राहक अपने साथ में डिजाइन लेकर आते हैं उसके बाद वह खुद की डिजाइन तैयार करवाते हैं. इनकी बुटीक पर मुख्यतः मंडावा झुंझुनू मुकुंदगढ़ के ओढ़ने मिलते हैं उन्हें बताया कि झुंझुनू में भी अच्छी छपाई अलग-अलग जगह पर होती है वहीं से वह खुद ग्राहकों के लिए अच्छी-अच्छी डिजाइन लेकर आते हैं.
.
Tags: Local18, Start Up
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 11:04 IST