Rajasthan

झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र का रण, देशभर में चर्चित है यहां की राजनीति, जानें क्या है वर्तमान जमीनी हालात

झुंझुनूं. लोकसभा चुनाव की चौसर बिछ चुकी है. राजस्थान के शेखावाटी के झुंझनूं जिले में सियासत चरम पर आने लग गई है. सैन्य बाहुल्य झुझुनूं लोकसभा सीट के लिए इस बार मुकाबला बीजेपी के शुभकरण चौधरी और कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला के बीच है. कांग्रेस के दबदबे वाली झुंझुनूं लोकसभा सीट पर बीते दो बार से बीजेपी काबिज है. यहां की आठ विधानसभा सीटों में से छह पर कांग्रेस का कब्जा है. कांग्रेस यहां इस सीट को झटकने का प्रयास कर रही है वहीं बीजेपी उसे बरकरार रखने के लिए जी जान लगा रही है.

झुंझुनूं जिला हरियाणा बॉर्डर से सटा हुआ है. यहां जिला 5926 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. झुंझुनूं लोकसभा सीट 1952 में अस्तित्व में आई थी. झुंझुनूं लोकसभा सीट में झुंझुनूं, मंडावा, फतेहपुर, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, पिलानी, सूरजगढ़ और खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इस सीट पर पहली बार राधेश्याम मोरारका सांसद निर्वाचित हुए थे. झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए अब तक 17 बार हुए चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा हैं. बीते दो चुनावों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है.

झुंझुनूं लोकसभा में क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र हैं. इसमें झुंझुनूं जिले की झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, पिलानी, सूरजगढ़ तथा खेतड़ी और सीकर जिले का फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में कुल 20 लाख 61 हजार 889 मतदाता हैं. इनमें 29 हजार 576 सर्विस वोटर्स हैं. जबकि 10 लाख 77 हजार 370 पुरुष और 9 लाख 84 हजार 519 महिला मतदाता है.

झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र का यह है जातिगत समीकरण
झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र जाट बाहुल्य है. यहां मोटे तौर पर जाट मतदाताओं की संख्या 4 लाख 33 हजार के करीब मानी जाती है. वहीं राजपूत मतदाताओं की संख्या 2 लाख 12 हजार और 1 लाख 15 हजार ब्राह्मण मतदाता बताए जाते हैं. यहां अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या 2 लाख 99 हजार, माली 1 लाख 92 हजार, मुस्लिम 1 लाख 90 हजार, गुर्जर 92 हजार, कुम्हार 72 हजार, यादव 61 हजार, अनुसूचित जनजाति 45 हजार, खाती 38 हजार और वैश्य 35 हजार मानी जाती है.

वर्तमान में झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा सीटों की यह है स्थिति
झुंझुनूं से कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, पिलानी से पितराम सिंह काला, उदयपुरवाटी से भगवानाराम सैनी, मंडावा से रीटा चौधरी और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से हाकम अली विधायक हैं. जबकि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के धर्मपाल गुर्जर और नवलगढ़ से विक्रम सिंह जाखल विधायक हैं.

झुंझुनूं लोकसभा के ये हैं बड़े मुद्दे
– पेयजल की समस्या
– क्षतिग्रस्त सडकें
– 4 साल से अधूरे रेलवे ओवेरब्रिज का निर्माण
– कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना का पानी नहीं मिलना
– ग्रामीण इलाकों में यातयात के साधनों का अभाव
– फतेहपुर, मंडावा और बिसाऊ सहित बड़े कस्बों में जलभराव की समस्या
– खेतड़ी और उदयपुरवाटी इलाके में अवैध खनन
– 1994 में हुए समझौते के अनुसार यमुना के पानी की मांग
– कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी सभी क्षेत्रों को मिले

Tags: Jhunjhunu news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj