टीचर बना हैवान: 12वीं के छात्र को डंडे और लातों से पीट-पीटकर कर दिया बेहोश, हालत गंभीर, हिसार रेफर
हाइलाइट्स
चूरू के तारानगर का है मामला
12वीं विज्ञान संकाय में पढ़ता है पीड़ित छात्र
पीड़ृित के परिजनों ने टीचर के खिलाफ दर्ज कराया केस
चूरू. राजस्थान के चूरू (Churu) जिले में एक बार फिर एक टीचर की हैवानियत (Brutality) सामने आई है. चूरू के तारानगर इलाके में एक निजी स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र को टीचर ने डंडे, लातों और घूसों से इतनी बेरहमी से पीटा कि वह बेहोश हो गया. पिटाई से बेहोश हुए छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए हरियाणा के हिसार में हायर सेंटर रेफर किया गया है. पीड़ित छात्र के परिजनों की ओर से आरोपी टीचर के खिलाफ तारानगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित छात्र तारानगर थाना इलाके के ददरेवा गांव रहने वाला है. वहां के भंवरलाल प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसके स्वर्गीय भाई का 17 बेटा तारानगर की मॉडर्न प्रिंस स्कूल में 12वीं विज्ञान संकाय का छात्र है. हाल ही में उसके साथियों के सूचना दी कि टीचर गजेंद्र सहारण ने उसके साथ गंभीर मारपीट की है. उसे स्थानीय संजीवनी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस पर भंवरलाल प्रजापत गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर गाड़ी से संजीवनी अस्पताल पहुंचे.
पीड़ित छात्र का हिसार में चल रहा है इलाज
अस्पताल में भर्ती पीड़ित छात्र ने बताया कि उसके साथ टीचर गजेंद्र सहारण ने बिना किसी कारण के डंडे, लात और घुसों से जबर्दस्त मारपीट की है. मारपीट के दौरान वह बेहोश हो गया. घटना की जानकारी देते वक्त पीड़ित छात्र दर्द से कहराता रहा. पीड़ित छात्र हालत ज्यादा खराब होने पर उसे संजीवनी अस्पताल से हिसार के लिए रेफर कर दिया गया. हिसार के मेट्रोपोलिटन अस्पताल में उसका इलाज जारी है. फिलहाल परिजनों ने आरोपी टीचर गजेंद्र सहारण के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आपके शहर से (चूरू)
अलवर में टीचर ने तोड़ा छात्र का हाथ
उल्लेखनीय है चूरू जिले में स्कूली बच्चों के साथ गंभीर मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं. यहां एक निजी स्कूल में टीचर की मारपीट के कारण छात्र की मौत भी हो चुकी है. हाल ही में एक ऐसा मामला अलवर जिले में भी सामने आया है. वहां भी हैवान बने टीचर ने एक छात्र को इतना पीटा की उसका हाथ ही टूट गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news, Teacher
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 13:00 IST